बॉक्स ऑफिस: 'आंख मिचौली' की कमाई में आई भारी गिरावट, चौथे दिन कमाए इतने लाख रुपये
परेश रावल और मृणाल ठाकुर जैसे सितारों से सजी फिल्म 'आंख मिचोली' का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल है। फिल्म को समीक्षकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं, लेकिन यह दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम साबित होती नजर आ रही है। 'आंख मिचौली' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब शुरुआत की थी। हालांकि, वीकेंड पर फिल्म की कमाई में थोड़ा बहुत इजाफा हुआ। अब 'आंख मिचौली' की कमाई के चौथे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं।
'आंख मिचौली' ने चौथे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क के अनुसार, 'आंख मिचौली' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन (सोमवार) महज 28 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.42 करोड़ रुपये हो गया है। 'आंख मिचौली' ने 25 लाख रुपये के साथ टिकट खिड़की पर बेहद धीमी शुरुआत की थी तो वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में मामूली बढ़त देखने को मिली और इसने 42 लाख रुपये कमाए। तीसरे दिन यह फिल्म 47 लाख रुपये समेटने में सफल रही।
कुछ ऐसी है 'आंख मिचौली' की कहानी
'आंख मिचौली' में शरमन जोशी, दिव्या दत्ता, अभिमन्यु दसानी और अभिषेक बनर्जी भी हैं। इसकी कहानी एक अतरंगी परिवार की है। घर के मुखिया नवजोत सिंह (परेश) को भूलने की बीमारी है तो बड़ा बेटा युवराज (शरमन) सुन नहीं सकता और उसकी पत्नी (दिव्या) गलत कहावतों का इस्तेमाल करती है। छोटा बेटा हरभजन (अभिषेक) हकलाता है और उन्हें अपने परिवार की इकलौती बेटी पारो (मृणाल) की शादी करानी है, जो शाम 6 बजे के बाद देख नहीं पाती।