
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'जय हनुमान' से जुड़े भूषण कुमार, संभाली ये जिम्मेदारी
क्या है खबर?
कन्नड़ सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता-निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'जय हनुमान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान 'हनु-मान' के निर्देशक प्रशांत वर्मा ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
अब फिल्म 'जय हनुमान' में फिल्म निर्माता भूषण कुमार शामिल हो गए हैं। टी-सीरीज के मालिक भूषण इस फिल्म को उत्तर भारत में प्रस्तुत करने वाला हैं।
पोस्ट
माइथ्री मूवी मेकर्स कर रहा निर्माण
टी-सीरीज ने इसकी घोषणा करते हुए लिखा, 'एक दिव्य गाथा शुरू होती है। भूषण कुमार और टी-सीरीज प्रस्तुत करते हैं 'जय हनुमान'... विश्वास, साहस और सिनेमाई भव्यता की एक यात्रा जल्द ही शुरू होगी।'
ऋषभ के अलावा 'जय हनुमान' में अभिनेता तेजा सज्जा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
बता दें कि माइथ्री मूवी मेकर्स ने इस फिल्म पर पैसा लगाया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए घोषणा
A divine saga begins! 🙏🏻
— T-Series (@TSeries) May 13, 2025
Bhushan Kumar and T-Series present JAI HANUMAN – a pan-India mythological epic starring @shetty_rishab .
Directed by @PrasanthVarma , produced by @MythriOfficial .
A journey of faith, courage & cinematic grandeur begins soon. 🔥🙏#JaiHanuman… pic.twitter.com/ioVIEMs4Oz