'आंख मिचौली' को रविवार की छुट्टी का भी नहीं मिला फायदा, जानिए तीसरे दिन की कमाई
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की फिल्म 'आंख मिचौली' ने बीते शुक्रवार (3 नवंबर) को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था।
कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर इस फिल्म को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म को सिरे से नकार दिया है।
'आंख मिचौली' अपनी रिलीज के पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर लाखों में कमाई कर रही है।
आलम यह है कि फिल्म को रविवार की छुट्टी का भी फायदा नहीं मिला।
बॉक्स ऑफिस
'आंख मिचौली' की हालत पस्त
अब 'आंख मिचौली' की कमाई के तीसरे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो वीकेंड के मुताबिक काफी निराशाजनक हैं।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने रविवार को 55 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.22 करोड़ रुपये हो गया है।
'आंख मिचौली' ने 25 लाख रुपये के साथ टिकट खिड़की पर बेहद खराब शुरुआत की थी।
दूसरे दिन फिल्म की कमाई में मामूली बढ़त देखने को मिली और इसने 45 लाख रुपये कमाए।
आंख मिचौली
अभिमन्यु दसानी के साथ बनी है मृणाल की जोड़ी
'आंख मिचौली' में मृणाल की जोड़ी अभिमन्यु दसानी के साथ बनी है, लेकिन इसे दर्शक कुछ खास पसंद नहीं कर रहे।
इसमें परेश रावल, शरमन जोशी, दिव्या दत्ता और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकारों ने भी अभिनय किया है।
'आंख मिचौली' एक ऐसे परिवार की कहानी है, जिसका हर सदस्य अनोखा है और उन्हें अपने परिवार की इकलौती बेटी पारो (मृणाल) की शादी करानी है।
इसमें मृणाल ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है, जिसे रात में दिखाई नहीं देता।