Page Loader
सूर्या की 'रेट्रो' इस दिन नेटफ्लिक्स पर देगी दस्तक, हिंदी समेत इन भाषाओं में देखें
सूर्या की 'रेट्रो' इस दिन नेटफ्लिक्स पर देगी दस्तक (तस्वीर: एक्स/@NetflixIndia)

सूर्या की 'रेट्रो' इस दिन नेटफ्लिक्स पर देगी दस्तक, हिंदी समेत इन भाषाओं में देखें

May 26, 2025
11:52 am

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता सूर्या की फिल्म 'रेट्रो' बीते 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। एक्शन से भरपूर इस फिल्म की कहानी और सूर्या की अदाकारी को दर्शकों ने काफी सराहा, वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी इसने अच्छा प्रदर्शन किया। यह फिल्म अब भी सिनेमाघरों में लगी हुई है। अब इस बीच 'रेट्रो' अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है। आइए जानें आप यह फिल्म कब और कहां देख पाएंगे।

रेट्रो

पूजा हेगड़े हैं सूर्या की जोड़ीदार

'रेट्रो' का प्रीमियर 31 मई, 2025 से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। इस फिल्म को आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में देख पाएंगे। OTT प्लेटफॉर्म ने खुद इस खबर की पुष्टि की है। इस फिल्म में सूर्या की जोड़ी अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ बनी है, वहीं कार्तिक सुब्बाराज फिल्म के निर्देशक हैं। सैकनिल्क के मुताबिक, 'रेट्रो' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 60.26 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट