कंगना की फिल्म 'धाकड़' की नई रिलीज डेट जारी, 'मेजर' से होगी टक्कर
कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। कई बार इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाई जा चुकी है। अब इसकी रिलीज फिर टाल दी गई है। कंगना ने फिल्म से अपना नया पोस्टर जारी कर इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया है। खास बात यह है कि जिस दिन 'धाकड़' रिलीज हो रही है, उसी दिन अदिवी शेष की फिल्म 'मेजर' भी दर्शकों के बीच आ रही है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
27 मई को 'मेजर' से भिड़ेगी 'धाकड़'
कंगना ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर लिखा, 'धाकड़ हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में 27 मई, 2022 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।' इस फिल्म में कंगना एजेंट अग्नि के किरदार में नजर आएंगी। साउथ के स्टार अदिवी शेष की पहली हिंदी फिल्म 'मेजर' की रिलीज डेट भी 27 मई है। अब अगर 'मेजर' के निर्माताओं ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव नहीं किया तो बॉक्स ऑफिस पर 'धाकड़' से इसका मुकाबला होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बता दें कि फिल्म 'बच्चन पांडे' और 'शमशेरा' 18 मार्च को दर्शकों के बीच आ रही हैं। 'लाल सिंह चड्ढा' और 'K.G.F: 2', 14 अप्रैल को, 'रनवे 34' और 'हीरोपंती 2', 29 अप्रैल को और 'आदिपुरुष' व 'रक्षाबंधन' 11 अगस्त को रिलीज हो रही हैं।
2020 में दिवाली के मौके पर आने वाली थी 'धाकड़'
धाकड़ इससे पहले 2020 में दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण फिल्म की रिलीज लगातार टल रही थी। पिछले साल अक्टूबर में कंगना ने ऐलान किया कि उनकी यह फिल्म 8 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में आएगी, लेकिन अब फिर इसे एक महीना आगे बढ़ा दिया गया है। इस फिल्म में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल, शाश्वत चटर्जी और दिव्या दत्ता अहम रोल में हैं। इसका निर्देशन रजनीश घई ने किया है।
'मेजर' की रिलीज भी कई बार टली
'मेजर' की रिलीज डेट भी कोरोना महामारी के चलते कई बार टल चुकी है। यह पिछले साल जुलाई में पर्दे पर आने वाली थी, लेकिन फिल्म तय तारीख पर रिलीज नहीं हुई। इसके बाद खबर आई कि फिल्म 11 फरवरी को रिलीज होगी। इस महीने की शुरुआत में ही अदिवी ने फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, '27 मई, 2022 को फिल्म 'मेजर' दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, मेजर का वादा है ये।'
संदीप उन्नीकृष्णन के सफर को दिखाती है 'मेजर'
शशि किरण टिक्का के निर्देशन में बनी यह एक्शन-ड्रामा फिल्म मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के सफर को दिखाती है, जिन्होंने मुंबई 2008 के आतंकवादी हमलों के दौरान लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान दे दी थी। फिल्म में अदिवी शेष के अलावा सई मांजरेकर, प्रकाश राज, रेवती, मुरली शर्मा और शोभिता धुलिपाला जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म हिंदी, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्माण महेश बाबू ने किया है।