LOADING...
'सितारे जमीन पर' का नया गाना 'शुभ मंगलम' जारी, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म 

'सितारे जमीन पर' का नया गाना 'शुभ मंगलम' जारी, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म 

Jun 16, 2025
12:41 pm

क्या है खबर?

अभिनेता आमिर खान जल्द ही फिल्म 'सितारे जमीन पर' में नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। उनकी यह फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इससे पहले निर्माताओं ने 'सितारे जमीन पर' का नया गाना 'शुभ मंगलम' जारी कर दिया है, जिसमें आमिर जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं। गाने को शंकर महादेवन और अमिताभ भट्टाचार्य ने मिलकर गाया है, वहीं इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।

सितारे जमीन पर

जेनेलिया डिसूजा के साथ बनी है आमिर की जोड़ी 

'सितारे जमीन पर' की कहानी डाउन सिंड्रोम पर आधारित है। इसमें जेनेलिया डिसूजा भी अहम भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म के जरिए आमिर करीब 3 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान आरएस प्रसन्ना ने संभाली है। आमिर इस फिल्म का निर्माण अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मिलकर कर रहे हैं। 'सितारे जमीन पर' के जरिए आमिर 10 बच्चों को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट