Page Loader
बॉलीवुड का वो चर्चित अभिनेता, जिसे पेट पालने के लिए करना पड़ा मीट काटने का काम
विपिन शर्मा ने सुनाई अपने संघर्ष की कहानी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vipin.sta)

बॉलीवुड का वो चर्चित अभिनेता, जिसे पेट पालने के लिए करना पड़ा मीट काटने का काम

Apr 09, 2025
05:33 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं, जो किसी न किसी गॉडफादर के दम या पारिवारिक पहचान के चलते फिल्मों में काम कर रहे हैं। हालांकि, इनमें से कुछ हिट हैं तो कुछ फ्लॉप होकर घर बैठ गए हैं, लेकिन इनके अलावा कुछ कलाकार ऐसे हैं, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया है। एक ऐसे ही अभिनेता हैं विपिन शर्मा। हाल ही में उन्होंने खुलकर अपने संघर्ष की कहानी सुनाई।

फैसला

कनाडा जाने के बाद वापस भारत आए विपिन

द लल्लनटॉप से विपिन ने अपने करियर की शुरुआती दिनों पर बात की। उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी आया, जब उन्होंने अभिनय छोड़ने का फैसला किया और कनाडा चले गए। उन्होंने कहा, "मैं जीवन में स्थिरता तलाशने के लिए कनाड़ा चला गया, जहां एक्टिंग वर्कशॉप में शामिल होने पर मुझे अहसास हुआ कि मेरी जिंदगी में एक्टिंग के अलावा कुछ भी नहीं है। मैं कुछ और कर ही नहीं सकता, इसलिए मैं फिर भारत वापस आ गया।"

कारण

कनाडा क्यों गए थे अभिनेता?

कनाडा जाने के कारण पर विपिन ने कहा, "मैं बेहद असंतुष्ट किस्म का व्यक्ति था। बहुत बहस करता था। मुझे ट्रेन में सीट रिजर्व करने के लिए घूस देना पसंद नहीं था। यहां का माहौल पसंद नहीं था और मेरे अंदर बहुत गुस्सा था, क्योंकि मैं सोचता था कि हमारा समाज ऐसा क्यों है? बस्ती में पले-बढ़े होने के कारण यह और भी मुश्किल था। मैं बहुत विद्रोही था। एक बार मैंने ट्रेन में लगी आपातकालीन चेन खींच दी थी।"

मजबूरी

मजबूरी में करना पड़ा मीट काटने का काम

अभिनेता बोले, "मैंने चेन खींची तो मुझे रात में एक स्टेशन पर उतार दिया गया। मुझसे कहा गया कि अगर तुम 10 रुपये देकर स्लीपर बर्थ नहीं ले सकते तो तुम ट्रेन में सफर करने लायक नहीं हो।" अभिनेता ने कई अलग-अलग रेस्तरां में काम किया, ताकि गुजारा कर सके। उन्होंने कहा, "मैंने एक आयरिश रेस्तरां में भी काम कर रहा था। मैं शाकाहारी हूं और वहां मेरा काम मीट को निकालना, उसको काटना और साफ करना था।"

नौकरी

"भगवान ने स्वीकार की मेरी प्रार्थना"

विपिन बोले, "उस समय मेरे पास वही नौकरी थी। मेरे पास बिल्कुल भी पैसे नहीं थे। मैं जब मीट साफ कर रहा था, तब मैंने भगवान से प्रार्थना की थी कि हे भगवान क्या आप मुझसे ये करवाना चाहते हैं? ये क्या हो रहा है? मैं इसे काट नहीं सकता, कच्चे मीट को काटना मेरे लिए बहुत मुश्किल था। जिस दिन मैंने प्रार्थना कि उसके अगले ही दिन मुझे टोरंटो के एक बड़े चैनल में एडिटिंग की नौकरी मिल गई।"

लोकप्रियता

कई फिल्मों और सीरीज में अपने अभिनय का दम दिखा चुके विपिन

बताते चलें कि अभिनय में वापसी का फैसला करने के बाद विपिन ने कैमरे के सामने अपने हुनर का जमकर जलवा बिखेरा। उन्होंने 'मंकी मैन', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और मनोज बाजपेयी अभिनीत 'सिर्फ एक बंदा काफी है' जैसी कई फिल्में की। 'पाताल लोक' और 'क्राइम बीट' जैसी कई वेब सीरीज में भी यादगार भूमिकाएं निभाईं। आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' भी विपिन ने अहम भूमिका निभाई थी। इसमें वह अभिनेता दर्शील सफारी के पिता बने थे।