LOADING...
दिव्या दत्ता को नहीं करनी शादी, खुद बताया क्यों 47 की उम्र में भी हैं कुंवारी
दिव्या दत्ता क्यों नहीं करना चाहतीं शादी? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@divyadutta25)

दिव्या दत्ता को नहीं करनी शादी, खुद बताया क्यों 47 की उम्र में भी हैं कुंवारी

Jun 11, 2025
06:30 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री दिव्या दत्ता किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह अब तक कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं। दिव्या जहां अपनी पेशेवर जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, वहीं उनकी निजी जिंदगी भी लोगों के बीच चर्चा में रहती हैं। दिव्या बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्हें अक्सर शादी न करने के सवाल से दो-चार होना पड़ता है। हाल ही में उन्होंने शादी और रिश्ते पर खुलकर बात की।

विचार

आप एक अच्छा साथ मिलने पर ही पूर्ण नहीं होते- दिव्या

हिंदी रश से दिव्या ने कहा, "मैं शादी नहीं करना चाहती, लेकिन मुझे एक साथी चाहिए जिसके साथ मैं यात्रा कर सकूं। अगर नहीं तो भी मैं खुश हूं। मेरे एक अजीज दोस्त ने मुझसे पूछा कि तुम सिंगल क्यों हो? इसके जवाब में मैंने कहा, मुझे लगता है कि मैं बहुत योग्य हूं। यह जरूरी नहीं है कि आप तभी पूर्ण होंगे, जब एक अच्छा साथी आपके जीवन में आएगा। मुझे यह गलतफहमी थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है।"

शादी

"शादी तब करो, जब कोई दिल को भाए"

दिव्या बोलीं, "मुझे लगता है कि जब तक आपको आपके मन का साथी ना मिले, तब तक शादी नहीं करनी चाहिए। गलत व्यक्ति से शादी करने से बेहतर है आप खुद का ख्याल खुद ही रखें। मुझ पर बहुत से पुरुष आकर्षित होते हैं और मैं इसका लुत्फ भी उठाती हूं, लेकिन रिश्ता तब बनता है, जब आप किसी से दिल से जुड़ते हैं। किसी रिश्ते में खुद को नीचा दिखाने की बजाय, खुद से प्यार करना बेहतर है।"

Advertisement

ख्याल

मैं भी सोचती थी कि करवा चौथ रखूंगी- दिव्या

दिव्या कहती हैं, "मैं शादी नहीं करना चाहती। मैं बिना शादी के भी अपनी जिंदगी का आनंद लेती आई हूं। मैंने अपनी जिंदगी में बहुत गलत हाथ पकड़े हैं। धोखा खाया है। आप अपनी गलतियों से सीखते हैं। मैं करण जौहर और यश चोपड़ा की फिल्मों वाली भावनाएं रखती थी कि मैं भी करवा चौथ रखूंगी, लेकिन मुझे सीख मिली। अब मुझे लगता है कि मैं खुद के लिए काफी हूं। मेरा दिल दुखा तो मैंने आगे बढ़ना सीख लिया।"

Advertisement

कमी

दिव्या को नहीं खलती शादी की कमी

दिव्या से बातचीत में आगे पूछा गया कि क्या उन्हें उन शादीशुदा जोड़ियों कों देखकर जलन होती है, जो अपनी जिंदगी में बहुत खुश हैं? इस पर उन्होंने कहा, "बिल्कुल नहीं, क्योंकि जो मेरे पास है, वो उनके पास नहीं है। इसमें जलना क्यों? मेरे पास घूमने-फिरने के लिए दोस्त हैं। मैं शादीशुदा ना होकर भी अपना जीवन अपनी शर्तों पर अपने अंदाज में जी रही हूं, इसलिए खुश और संतुष्ट हूं।"

जानकारी

बॉलीवुड में लोकप्रिय हैं दिव्या

पिछली बार विक्की कौशल अभिनीत फिल्म 'छावा' में नजर आईं दिव्या राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी अपने नाम कर चुकी हैं। 'वीर जारा' से लेकर 'भाग मिल्खा भाग' और 'दिल्ली 6' जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय के लिए वह खूब वाहवाही लूट चुकी हैं।

Advertisement