LOADING...
सोनू सूद ने लिया भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद, किया नई फिल्म 'नंदी' का ऐलान 
सोनू सूद ने लिया भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद (तस्वीर: एक्स/@SonuSood)

सोनू सूद ने लिया भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद, किया नई फिल्म 'नंदी' का ऐलान 

Jun 02, 2025
02:44 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सोनू सूद 2 जून को अपने परिवार के साथ आंध्र प्रदेश के तिरुमाला मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लिया। इस दौरान वह भक्ति में लीन नजर आए। सोनू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें तिरुमाला मंदिर के अंदर प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सोनू ने मीडिया से बातचीत की और अपनी नई फिल्म का ऐलान किया।

फिल्म

फिल्म का निर्देशन खुद करेंगे सोनू

सोनू की अगली फिल्म का नाम 'नंदी' है। उन्होंने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। फिल्म में सोनू अभिनय भी करते नजर आएंगे। उन्होंने कहा, "आज से 25 साल पहले मैं यहां (मंदिर) आया था। मैं दुनिया में सभी के लिए खुशी, शांति और तरक्की की प्रार्थना करता हूं। हम एक नई फिल्म 'नंदी' शुरू कर रहे हैं। इसमें मैं अभिनय और निर्देशन दोनों कर रहा हूं।" सोनू ने बताया कि फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो