LOADING...
आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' कब होगी रिलीज? सामने आईं ये बड़ी जानकारियां
आमिर खान पर्दे पर कब कर रहे वापसी?

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' कब होगी रिलीज? सामने आईं ये बड़ी जानकारियां

Apr 17, 2025
06:34 pm

क्या है खबर?

आमिर खान को आखिरी बार साल 2022 में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था, लेकिन उनकी यह फिल्म फ्लॉप हो गई, जिसके बाद आमिर ने अभिनय से कुछ समय के लिए दूरी बना ली। 2023 में आमिर ने पर्दे पर अपनी वापसी का ऐलान किया और साथ ही बताया कि उनकी कमबैक फिल्म सितारे जमीन पर होगी। तभी से प्रशंसक उनकी इस फिल्म की रिलीज की राह देख रहे हैं। अब इससे जुडीं नई जानकारियां सामने आई हैं।

रिपोर्ट

20 जून को सिनेमाघरों में आएगी 'सितारे जमीन पर'

आमिर के तमाम चाहनेवालों को उनकी फिल्म 'सितारे जमीन पर' का इंतजार है। अब फिल्म की रिलीज को लेकर जानकारी सामने आई है। ये पिछले साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इसे 2025 के लिए टाल दिया गया। पिंकविला के मुताबिक, आमिर की यह फिल्म इस साल 20 जून को सिनेमाई पर्दे पर उतरेगी। पहले आमिर 30 मई पर विचार कर रहे थे, लेकिन अब रिलीज के लिए 20 जून की तारीख फाइनल कर दी गई है।

ट्रेलर

कब रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर?

आरएस प्रसन्ना के निर्देशन में बन रह यह फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है, जो अपने समय में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। ऐसे में अब निर्माताओं के साथ-साथ आमिर के प्रशंसकों को भी उनकी इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं। इस फिल्म का हिट होना भी आमिर के करियर के लिए बहुत जरूरी है। निर्माता 'सितारे जमीन पर' के ट्रेलर को अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' के साथ रिलीज करेंगे, जो 1 मई के दिन सिनेमाघरों में आएगी।

फिल्म

फिल्म में आमिर की जोड़ीदार होंगी जेनेलिया डिसूजा

'सितारे जमीन पर' की एडिटिंग पूरी हो गई है और अब आमिर फिल्म की मार्केटिंग पर ध्यान दे रहे हैं, ताकि इसे दर्शकों तक अच्छे से पहुंचाया जा सके। आमिर को फिल्म के कंटेंट पर पूरा भरोसा है। फिल्म का निर्माण आमिर अपनी पत्नी किरण राव के साथ मिलकर कर रहे हैं। सितारे जमीन पर' की कहानी डाउन सिंड्रोम पर आधारित होगी। आमिर के साथ इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा नजर आएंगी। दोनों पहली बार पर्दे पर रोमांस करते दिखेंगे।

कहानी

दर्शकों को खूब गुदगुदाएगी आमिर की ये फिल्म

आमिर ने कहा था, "यह फिल्म मेरी पुरानी फिल्म 'तारे जमीन पर' से थोड़ा मेल खाती है। 'तारे जमीन पर' ने आपकाे रुलाया और ये आपको खूब हंसाएगी। हम 'तारे जमीन पर' की थीम के साथ 10 कदम आगे जा रहे हैं। उस फिल्म में मैंने दर्शील सफारी के किरदार की मदद की, लेकिन इसमें 9 लोग अपनी-अपनी समस्याओं के साथ मेरी मदद करेंगे। बता दें कि आमिर की इस फिल्म में कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन का पूरा डोज मिलेगा।