
जेनेलिया देशमुख की 'ट्रायल पीरियड' का प्रोमो वीडियो जारी, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'ट्रायल पीरियड' को लेकर सुर्खियों में हैं।
इसमें उनकी जोड़ी पहली बार मानव कौल के साथ बनी है, जिसे देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं।
इस बीच अब निर्माताओं ने बुधवार (12 जुलाई) को 'ट्रायल पीरियड' का नया प्रोमो वीडिया जारी कर दिया है, जिसमें जेनेलिया का किरदार एक महीने के लिए खड़ूस पापा की तलाश में नजर आ रहा है।
जेनेलिया
21 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
'ट्रायल पीरियड' का प्रीमियर 21 जुलाई से जियो सिनेमा पर किया जाएगा।
प्लेटफॉर्म ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर फिल्म का नया प्रोमो वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अन्ना की खरीदारी सूची: टिंडे और ट्रायल पीरियड पर एक पिता।'
फिल्म का निर्माण हेमंत भंडारी, अमित रविंदरनाथ शर्मा, अलेया सेन और ज्योति देशपांडे ने मिलकर किया है, जबकि आलिया सेन 'ट्रायल पीरियड' की निर्देशक हैं।
इसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शक्ति कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Ana’s shopping list: ‘Tinde’ and a father on #TrialPeriod. 🛒#TrialPeriodOnJioCinema streaming free 21 July.#FatherOnRent #JioCinema@geneliad #ManavKaul #ShaktiKapoor #SheebaChadha @raogajraj #ZidaneBraz @Sen_Aleya @jiostudios @ChromePictures pic.twitter.com/JDvnObmIxI
— JioCinema (@JioCinema) July 12, 2023