LOADING...
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के नए घर की कीमत जान चौंक जाएंगे आप, 'मन्नत' को भी पछाड़ा 
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के नए घर की कीमत जानिए

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के नए घर की कीमत जान चौंक जाएंगे आप, 'मन्नत' को भी पछाड़ा 

Jun 11, 2025
07:08 pm

क्या है खबर?

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित और लोकप्रिय जोड़ियों में से एक है। दोनों बेहद आलीशान जिंदगी जीते हैं। पिछले लंबे समय से मुंबई के बांद्रा में आलिया और रणबीर का आलीशान घर बन रहा है, जिसकी झलक अक्सर सामने आती रहती है। आखिरकार अब आलिया और रणबीर का यह घर बनकर तैयार हो गया है, जिसकी कीमत आपको चौंका देगी। आलिया-रणबीर का बंगला बॉलीवुड में सबसे महंगा सेलिब्रिटी घर बन गया है।

कीमत

250 करोड़ रुपये है घर की कीमत

बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर और आलिया के इस घर की कीमत 250 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसी के साथ यह शाहरुख खान के 200 करोड़ रुपये के घर 'मन्नत' को पछाड़ बॉलीवुड में सबसे महंगा सेलिब्रिटी घर बन गया है। रणबीर और आलिया के नए घर का नाम उनकी दादी कृष्णा राज कपूर के नाम पर रखा गया है और 6 मंजिला यह घर बांद्रा के सबसे महंगे इलाके पाली हिल में स्थित है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए रणबीर और आलिया के घर की झलक 

फिल्में

ये हैं आलिया और रणबीर की आगामी फिल्में

काम के मोर्चे पर बात करें तो रणबीर जल्द ही फिल्म 'रामायण' में नजर आएंगे। उनके पास 'एनिमल पार्क', 'धूम 4' और 'ब्रह्मास्त्र 2' जैसी फिल्में भी हैं। रणबीर फिल्म 'लव एंड वॉर' में भी दिखाई देंगी, जिसमें वह आलिया और विक्की कौशल के साथ स्क्रीन साझा करने वाले हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान संजय लीला भंसाली ने संभाली है। उधर, आलिया जल्द ही फिल्म 'अल्फा' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएंगी।