LOADING...
शाहरुख खान के प्रशंसकों का बैठ जाएगा दिल, नहीं आ रही ये 1,000 करोड़ी फिल्म
शाहरुख खान 'किंग' के अलावा किस फिल्म में आएंगे नजर?

शाहरुख खान के प्रशंसकों का बैठ जाएगा दिल, नहीं आ रही ये 1,000 करोड़ी फिल्म

Jun 11, 2025
08:38 pm

क्या है खबर?

कोई शक नहीं कि इस वक्त बाॅलीवुड के असली किंग शाहरुख खान ही हैं। साल 2023 में 3 धमाकेदार फिल्मों से वापसी के बाद से शाहरुख इंडस्ट्री में छाए हुए हैं। फिलहाल तो वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म 'किंग' बना रहे हैं, जिसमें उन्होंने अपना सबकुछ झोंक दिया है। कहा जा रहा था कि वह ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी 'पुष्पा' के निर्माताओं के साथ एक फिल्म लेकर आ रहे हैं। अब इस खबर की सच्चाई सामने आ गई है।

रिपोर्ट

नहीं मिला मैत्री मेकर्स की तरफ से कोई भी प्रस्ताव

पिंकविला के मुताबिक, "शाहरुख के पास कई बड़े निर्माताओं और निर्देशकों की फिल्मों के प्रस्ताव आए हैं, लेकिन इनमें से मैत्री मूवी मेकर्स ने उनसे किसी फिल्म के लिए संपर्क नहीं किया है। अब जब शाहरुख से फिल्म के सिलसिले में कोई बात ही नहीं हुई तो सुपरस्टार की तरफ से हामी भरने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। खबर आ रही थी कि 'पुष्पा' के निर्देशक सुकुमार की फिल्म में शाहरुख नजर आएंगे, जो महज एक अफवाह है।"

ध्यान

'किंग' पर लगा है शाहरुख का ध्यान

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि शाहरुख का फिलहाल पूरा ध्यान उनकी फिल्म 'किंग' पर है। गैंगस्टर के किरदार में तो वह पहले भी नजर आए हैं, लेकिन इसमें उनकी भूमिका और अवतार बिल्कुल जुदा होगा। कुछ ऐसा, जो पहले दर्शकों ने कभी नहीं देखा। फिल्म में उन्होंने अपने लुक पर भी खूब काम किया है। शाहरुख अभी अपना ध्यान किसी ओर प्रोजेक्ट में नहीं भटकाना चाहते। फिल्म में वह 'डॉन' से कहीं ज्यादा धांसू अवतार में दिखाई देंगे।

चर्चा

साउथ के निर्माताओं के साथ शाहरुख की फिल्म को लेकर जोरों पर थी चर्चा

ये खबरें लंबे वक्त से चल रही हैं कि मैत्री मूवी मेकर्स यानी 'पुष्पा' के निर्माता शाहरुख के साथ फिल्म करने वाले हैं और खबर तो ये भी आई इस फ्रेंचाइजी के निर्देशक सुकुमार के साथ शाहरुख ने हाथ मिलाया है। फिल्म के लिए शाहरुख 300 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं और इसका बजट 800-1000 करोड़ रुपये तक का होगा। ये देश की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी, लेकिन अब सभी अफवाहों पर विराम लग गया है।

घोषणा

इस साल के अंत में नई फिल्म का ऐलान कर सकते हैं शाहरुख

शाहरुख के पास एक से बढ़कर एक फिल्मों के प्रस्ताव आए हैं। कुछ कहानियां उन्हें पसंद आ गई हैं, लेकिन उन्होंने 'किंग' के अलावा किसी भी फिल्म को अभी हरी झंडी नहीं दी है। वह इस साल के अंत तक अपनी अपनी अगली फिल्म पर फैसला लेंगे। बताया जा रहा है कि 'जवान' और 'पठान' के बाद अब शाहरुख किंग से इस साल बॉक्स ऑफिस के सारे रिकाॅर्ड तोड़ देगी। इसकी तैयारी में वह एड़ी-चोटी का जोर लगा चुके हैं।

इंतजार

शाहरुख की इन फिल्मों के इंतजार में प्रशंसक

शाहरुख की 'पठान' ने साल 2023 में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की थी। अब इसके सीक्वल की राह प्रशंसक बड़ी बेसब्री से देख रहे हैं। उध 'टाइगर वर्सेज पठान' भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी पिक्चर होगी, क्योंकि सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आएंगे। उससे भी खास होगा, जब दोनों एक-दूसरे से टक्कर लेंगे। फिलहाल इसे बनने में काफी वक्त लगेगा। शाहरुख की 'बाजीगर 2' से जुड़ी जानकारियों पर भी प्रशंसकों की नजरें टिकी हुई हैं।