श्रुति बनीं UPSC सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर, जानें कैसे करती थीं पढ़ाई
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार यानी 30 मई को सिविल सेवा फाइनल परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित कर दिए। सिविल सेवा फाइनल परीक्षा टॉप करने वाली श्रुति शर्मा बिजनौर में जन्मी हैं और उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस से हिस्ट्री ऑनर्स में ग्रेजुएशन और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की पढ़ाई कैसे की और अपना लक्ष्य कैसे हासिल किया।
श्रुति ने तैयारी के दौरान सोशल मीडिया का किया संतुलित इस्तेमाल
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए श्रुति ने कहा, "मैं अपने परिणाम से बहुत खुश हूं। मेरी रणनीति अखबारों से अपने नोट्स बनाने और बेहतर प्रस्तुति के लिए उत्तर लिखने के अभ्यास पर ध्यान केंद्रित करने की थी।" उन्होंने आगे कहा कि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के दौरान वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल संतुलित तरीके से करती थीं। श्रुति ने इच्छा जाहिर की कि उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर के तहत तैनाती मिले।
मैं लगातार पढ़ाई करती रहीं और पढ़ाई करते वक्त समय नहीं देखा- श्रुति
UPSC सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर श्रुति ने समाचार एजेंसी IANS से बात करते हुए कहा, "टॉप करने की उम्मीद नहीं थी, बस इतना था कि पास हो जाउंगी। लेकिन अब खुश हूं और एक राहत भी है कि पढ़ाई पूरी हुई क्यूंकि सिलेबस भी बहुत ज्यादा रहा।" उन्होंने आगे कहा, "मैं लगातार पढ़ाई करती रहीं और पढ़ाई करते वक्त समय नहीं देखा। अब मौका मिला है तो खुश हूं कि अब देश कि सेवा करूंगी।"
दूसरे प्रयास में सफल हुईं श्रुति
बता दें कि श्रुति ने दूसरे प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास की है। उन्होंने बताया कि पिछली बार आवेदन पत्र गलत भर जाने के कारण उन्हें हिंदी में पेपर देना पड़ा था, जिस कारण वह सफल नहीं हो पाईं थीँ। उन्होंने कहा कि इस बार अंग्रेजी में पेपर लिखा और वह पास हो गईं। श्रुति ने कहा, "माता पिता की खुशी देखकर ही मुझे सबसे ज्यादा खुशी हुई।"
जामिया के RCA से कोचिंग ले रही थीं श्रुति
श्रुति पिछले दो साल से जामिया मिल्लिया इस्लामिया में आवासीय कोचिंग एकेडमी (RCA) से कोचिंग ले रहीं थी। UPSC की तरफ से इस परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद श्रुति के घर पर उन्हें बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। इस मौके पर श्रुति के घर पहुंचीं जामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने जानकारी दी कि RCA से सिविल सेवा परीक्षा में 23 लोगों का चयन किया गया है।
508 पुरूष और 177 महिलाओं ने पास की UPSC सिविल सेवा परीक्षा
UPSC सिविल सेवा परीक्षा में कुल 685 उम्मीदवार सफल हुए हैं, जिसमें से 508 पुरूष और 177 महिलाएं हैं। वहीं टॉप 25 टॉपर्स की बात की जाए तो इनमें 15 पुरूष और 10 महिलाएं हैं। आयोग के अनुसार, इस बार IAS पद के लिए 180, IFS के लिए 37, IPS के लिए 200, ग्रुप-A सर्विसेज के लिए 242, और ग्रुप-B सर्विसेज के लिए 90 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।