
UP Panchayat Sahayak Bharti: पंचायत सहायक के 2,783 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
राज्य में पंचायत सहायक और अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के 2,783 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया 18 मई से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 3 जून निर्धारित है।
इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में होगा। इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
जानकारी
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
इन पदों पर उम्मीदवार का चयन मेरिट के आधार पर होगा और इसके लिए कक्षा 12 में प्राप्त अंकों को आधार बनाया जाएगा। भर्ती के लिए किसी भी तरह की लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा।
तारीख
पंचायत सहायक भर्ती से जुड़ी ये महत्वपूर्ण तारीखें कर लें नोट
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खंड कार्यालय और ग्राम पंचायत कार्यालय को मिले आवेदनों को 4 से 9 जून के बीच संबंधित ग्राम पंचायत को भेजा जाएगा।
इसके बाद 10 से 17 जून के बीच उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और 18 से 25 जून तक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
अंत में चयनित उम्मीदवारों को 26 से 28 जून तक नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
शैक्षणिक योग्यता: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार को उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए, जहां के लिए वह आवेदन कर रहा है।
आयु सीमा: सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदावरों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.panchayatiraj.up.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र और जिलेवार रिक्तियों की संख्या सूची डाउनलोड कर लें।
अब आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी अपनी ग्राम पंचायत, विकास खंड कार्यालय या जिला पंचायत राज अधिकारी के ऑफिस में निर्धारित तारीख तक जाकर जमा कर दें।
उम्मीदवार अपना आवेदन डाक के जरिए भी भेज सकते हैं।