नीलोत्पल मृणाल ने TVF की वेब सीरीज 'एस्पिरेंट्स' पर लगाया कहानी चोरी का आरोप
देश की चर्चित डिजिटल एंटरटेनमेंट कंपनी TVF की हाल में रिलीज हुई वेब सीरीज 'एस्पिरेंट्स' पर कंटेंट चोरी करने का आरोप लगा है। अपनी पहली ही किताब 'डॉर्क हॉर्स' के लिए साहित्य अकादमी का पुरस्कार जीत चुके नीलोत्पल मृणाल ने कहा है कि उनकी किताब की 30 फीसदी कहानी को चुराया गया है। यह वेब सीरीज UPSC की तैयारी करने वाले तीन दोस्तों पर आधारित है। TVF के अरुणाभ कुमार ने इस सीरीज को बनाया है।
TVF ने मेरी कहानी के 30 फीसदी हिस्सों से सीरीज बनाई- नीलोत्पल
नीलोत्पल ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा, "मीडिया में मेरे बयान को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। आपके माध्यम से मैं साफ तौर पर बताना चाहता हूं कि TVF वालों ने मेरी कहानी के 30 फीसदी हिस्सों से अपनी पूरी वेब सीरीज बनाई है। इसलिए उनकी वेब सीरीज 'एस्पिरेंट्स' के सारे एपिसोड मेरे ही किताब के हिस्से हैं।" नीलोत्पल ने अपने आधिकारिक फेसबुक हैंडल पर भी इस संबंध में जानकारी शेयर की है।
TVF के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे नीलोत्पल
नीलोत्पल ने आगे कहा, "जब यह वेब सीरीज रिलीज हुई और मैंने इसे देखा तो पहले ही एपिसोड में मुझे एहसास हो गया कि मेरी ही किताब से इस सीरीज का कंटेंट चुराया गया है। इसके बाद मैंने इसके सारे एपिसोड देखे तो मेरा शक पूरी तरह से यकीन में तब्दील हो गया। मेरी किताब की मूल आत्मा को चुराकर इस सीरीज का निर्माण किया गया है।" नीलोत्पल ने कहा कि वह TVF के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।
नीलोत्पल के आरोपों पर TVF ने जारी किया बयान
नीलोत्पल के आरोपों पर सफाई देते हुए TVF ने एक बयान जारी किया है। TVF ने अपने बयान में कहा, "TVF क्रिएटर्स पर फोकस करने वाला संस्थान है। हमारा संस्थान लेखकों और उनके अधिकारों को गंभीरता से लेता है। सोशल मीडिया में हमारे शो को लेकर आरोप लगाया गया है कि यह किसी दूसरी साहित्यिक रचना की नकल है। कंपनी को इससे जुड़ा एक नोटिस मिला है। हम मामले की जांच में पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं।"
नीलोत्पल ने 2015 में लिखी थी 'डॉर्क हॉर्स'
नीलोत्पल ने 2015 में UPSC की तैयारी के दौरान अपने अनुभवों पर आधारित किताब 'डॉर्क हॉर्स' लिखी थी। उन्होंने बताया, "मैंने खुद UPSC की तैयारी की है और अपने अनुभवों पर आधारित यह किताब लिखी है। इसी किताब के लिए मुझे साहित्य अकादमी का पुरस्कार मिला। आप समझ सकते हैं कि यह किताब मेरे लिए कितना महत्वपूर्ण है। एक लेखक की रचना चुराना, बिल्कुल वैसा ही होता है जैसे किसी मां से उसका बच्चा चुराना।"
इस सीरीज में नजर आए हैं ये कलाकार
अरुणाभ की इस सीरीज में दिल्ली के राजेन्द्र नगर में रह कर UPSC की तैयारी कर रहे नौजवानों के कहानी को दिखाया गया है। इस सीरीज में नवीन कस्तूरिया, शिवांकित सिंह परिहार, अभिलाश थपलियाल, सनी हिंदूजा जैसे कलाकार नजर आए हैं। सीरीज में संदीप भैया के किरदार को विशेष पहचान मिली है। सीरीज में संदीप का किरदार एक मध्यवर्गीय लड़का है, जो UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहा है। संदीप के किरदार को सनी ने निभाया है।