Page Loader
Delhi Police Recruitment: दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के 500 से अधिक पदों पर निकली भर्ती
SSC Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के 500 से अधिक पदों पर निकली भर्ती

Delhi Police Recruitment: दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के 500 से अधिक पदों पर निकली भर्ती

लेखन तौसीफ
May 12, 2022
01:15 pm

क्या है खबर?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के कुल 554 पदों को भरा जाना है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 मई, 2022 से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 16 जून, 2022 निर्धारित है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता

योग्यता कितनी होनी चाहिए?

शैक्षणिक योग्यता: दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का कक्षा 12 पास होना अनिवार्य है। आयु सीमा: नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतर आयु में छूट दी जाएगी।

चयन

चयन प्रक्रिया क्या होगी?

दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) की परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित मोड में किया जाएगा। इन पदों के लिए कुल 100 अंकों की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी और फिर इसके बाद उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा। आयोग की तरफ से इस परीक्षा का आयोजन सितंबर में किए जाने की संभावना है। हालांकि इसके लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है।

जानकारी

आवेदन शुल्क कितना देना होगा?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। महिला, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।

आवेदन

आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं। अब होम पेज पर संबंधित भर्ती के आवेदन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें। अब अपनी आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें। इसके बाद आवेदन पत्र को भरें और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें। इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।