UPSC: सिविल सेवा फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित, श्रुति शर्मा बनीं टॉपर
क्या है खबर?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार यानि 30 मई को सिविल सेवा फाइनल परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित कर दिए।
आयोग ने सिविल सेवा मुख्य (लिखित) परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को 5 अप्रैल से 26 मई, 2022 के बीच इंटरव्यू के लिए बुलाया था।
जो उम्मीदवार इस इंटरव्यू में शामिल हुए थे, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं।
आयोग के मुताबिक, UPSC 2021 की टॉपर श्रुति शर्मा हैं।
श्रुति
पहले चार स्थानों पर लड़कियों का कब्जा
परीक्षा के नतीजों में पहले चार स्थानों पर लड़कियों ने कब्जा किया है।
UPSC के मुताबिक, श्रुति शर्मा ने पहली रैंक हासिल की है। वहीं दूसरी रैंक अंकिता अग्रवाल, तीसरी रैंक गामिनी सिंगला और चौथी रैंक एश्वर्या वर्मा ने हासिल की है।
बता दें कि टॉपर श्रुति उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जन्मी हैं और उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से हिस्ट्री ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया है।
सफल
कुल 685 उम्मीदवार हुए सफल
बता दें कि सिविल सेवा मुख्य परीक्षा की अंतिम परीक्षा यानि इंटरव्यू के लिए कुल 1,823 उम्मीदवारों को चयनित किया गया था।
आयोग के मुताबिक, इस इंटरव्यू में कुल 685 उम्मीदवार कामयाब रहे जिसमें से सामान्य वर्ग के 244, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के 73, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 203, अनुसूचित जाति (SC) के 105 और अनुसूचित जनजाति के 60 उम्मीदवार शामिल हैं।
जानकारी
सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन रूल्स, 2021 के तहत 126 उम्मीदवारों का हुआ चयन
आयोग ने कहा कि सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन रूल्स, 2021 के नियम 20 (4) और (5) के तहत कुल 126 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इसमें सामान्य वर्ग के 63, EWS के 20, OBC के 36, SC के 7 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।
अधिकारी
देश को मिलेंगे 180 नए IAS अधिकारी
बता दें कि UPSC सिविल सेवा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है।
आयोग के अनुसार, इस बार IAS पद के लिए 180, IFS के लिए 37, IPS के लिए 200, ग्रुप A सर्विसेज के लिए 242, और ग्रुप B सर्विसेज के लिए 90 उम्मीदवारों की नियुक्ति की गई है।
नतीजे
ऐसे डाउनलोड करें नतीजे
UPSC सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल नतीजे देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध 'What's New' सेक्शन में जाकर 'UPSC सिविल सर्विसेज फाइनल रिजल्ट 2021' लिंक पर क्लिक करें।
अब उम्मीदवार के सामने PDF फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार उम्मीदवार के नाम और रोल नंबर की जांच कर सकते हैं।
रिजल्ट का PDF फाइल डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें।