क्या है फुटवियर डिजाइनिंग? जानें कैसे बनाएं इस क्षेत्र में करियर
जैसे-जैसे तकनीक में बढ़ोतरी हो रही है और लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है, वैसे-वैसे लोगों के शौक और पहनने-खाने में भी बदलाव हो रहा है। पहले जहां लोग एक जूता खरीदने के बाद कई साल तक उसका प्रयोग करते थे, वहीं अब कुछ लोग हर दो-तीन महीने में अपने फुटवियर बदल देते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप एक फुटवियर डिजाइनर बनकर इस क्षेत्र में एक अच्छा करियर बनना सकता हैं।
क्या है फुटवियर डिजाइनिंग?
फुटवियर डिजाइनिंग के क्षेत्र में छात्र अपने हुनर का इस्तेमाल कर फुटवियर को एक नया रूप देते हैं। फुटवियर डिजाइनिंग प्रोफेशनल सिर्फ फुटवियर डिजाइन तक सीमित नहीं रहता, बल्कि उसे फैब्रिक और कलर की समझ भी विकसित करनी होती है, जो फुटवियर को नया लुक देने में अहम है। फुटवियर डिजाइनिंग भी फैशन डिजाइनिंग का हिस्सा है। फुटवियर डिजाइनिंग के अलावा कुछ लोग ज्वैलरी डिजाइनिंग तो कुछ लोग हैंडबैग डिजाइनिंग में करियर बनाना पसंद करते हैं।
फुटवियर का कपड़ों के साथ मैच का ट्रेंड बढ़ा
आज के समय में लोग स्टाइलिश दिखने के लिए फुटवियर डिजाइनिंग को काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ साल पहले तक जूते केवल चमड़े के बने होते थे, लेकिन अब जूते प्लास्टिक, जूट, रबर और यहां तक कि कपड़े से बने होते हैं। आज के समय में लोग अपने कपड़ों के साथ ज्वैलरी और फुटवियर को मैच करना चाहते हैं। इन्हीं कारणों से इस क्षेत्र में करियर के विकल्प भी तेजी से बढ़ रहे हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
फुटवियर डिजाइनर बनने के लिए आपको सबसे पहले यह पता होना जरूरी है कि इस प्रोफेशन में आने के लिए आपके पास शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए। फुटवियर डिजाइनिंग कोर्स के लिए आपका कक्षा 12 में फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित या फिर फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से पास होना जरूरी है। हालांकि, अगर आप फुटवियर डिजाइनिंग के स्नातकोत्तर कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपका किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना जरूरी है।
फुटवियर डिजाइनिंग से संबंधित कौन-कौन से कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं?
देश के प्रमुख फुटवियर संस्थानों में फुटवियर डिजाइनिंग के स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध हैं। ये सभी कोर्स एक साल से लेकर तीन साल तक के होते हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार लेदर डिजाइन में स्नातक, फुटवियर टेक्नोलॉजी में B.Tech, फुटवियर टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा, जूता डिजाइनिंग और पैटर्न कटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स, जूते डिजाइन और उत्पादन में सर्टिफिकेट कोर्स, चमड़े के सामान और सहायक उपकरण में डिप्लोमा आदि कोर्स कर सकते हैं।
फुटवियर डिजाइनिंग से संबंधित देश के प्रमुख संस्थानों के नाम क्या हैं?
फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, नोएडा सेंट्रल लेदर रिसर्च इंस्टीट्यूट, चेन्नई कॉलेज ऑफ लेदर टेक्नोलॉजी, कोलकाता सेंट्रल फुटवियर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, आगरा इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नमेंट लेदर वर्किंग स्कूल, मुंबई नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT), दिल्ली नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, बेंगुलरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, कोलकाता इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, मुंबई एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, नोएडा जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, पंजाब सरकारी चमड़ा संस्थान, कानपुर एवीआई स्कूल ऑफ फैशन ऐंड शू टेक्नोलॉजी, चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ लेदर टेक्नोलॉजी, कोलकाता