भारतीय रिजर्व बैंक: ग्रेड-B के 300 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्रेड-B अधिकारी और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।
RBI की तरफ से इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल निर्धारित की गई है।
इच्छुक उम्मीदवार RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन भर सकते हैं।
भर्ती
किस पद पर कितनी भर्ती होगी?
RBI इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 303 खाली पदों पर भर्ती करेगा।
इनमें ग्रेड-B अधिकारी के कुल 294 पद (जनरल - 238 पद, DEPR - 31 पद, DSIM - 25 पद) और असिस्टेंट मैनेजर राजभाषा के छह और असिस्टेंट मैनेजर शिष्टाचार और राजभाषा के तीन पद शामिल हैं।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
तिथि
परीक्षा से संबंधित ये महत्वपूर्ण तिथियां कर लें नोट
RBI अधिकारी ग्रेड-B (DR) जनरल परीक्षा तिथि (पेपर-I)- 28 मई, 2022
असिस्टेंट मैनेजर राजभाषा और असिस्टेंट मैनेजर शिष्टाचार और राजभाषा लिखित या ऑनलाइन परीक्षा तिथि- 21 मई, 2022
RBI अधिकारी ग्रेड-B (DR) जनरल परीक्षा तिथि (पेपर-II)- 25 जून, 2022
RBI अधिकारी ग्रेड-B (DR) DEPR और DSIM (पेपर-I)- 2 जुलाई, 2022
RBI अधिकारी ग्रेड-B (DR) DEPR और DSIM (पेपर-II) - 6 अगस्त, 2022
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
ग्रेड-B (DR) अधिकारी (सामान्य): उम्मीदवार का न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष तकनीकी/व्यावसायिक योग्यता या न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर/समकक्ष तकनीकी योग्यता होना आवश्यक है।
ग्रेड-B (DR) अधिकारी DEPR: न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ अर्थशास्त्र/गणितीय अर्थशास्त्र/एकीकृत अर्थशास्त्र पाठ्यक्रम या वित्त में स्नातकोत्तर डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त भारतीय या विदेशी विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए।
DSIM
ग्रेड-B (DR) अधिकारी DSIM के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
ग्रेड-B (DR) अधिकारी DSIM: IIT-खड़गपुर से सांख्यिकी/गणितीय सांख्यिकी/गणितीय अर्थशास्त्र/सांख्यिकी और सूचना विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री या IIT- बॉम्बे से लागू सांख्यिकी और सूचना विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री या न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ गणित में समकक्ष मास्टर डिग्री और सांख्यिकी से एक साल का स्नातकोत्तर डिप्लोमा होना चाहिए।
बता दें कि भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी RBI की अधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी की जाएगी।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले RBI की आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर 'न्यू रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें।
अब मांगी गई जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
अब आवेदन फॉर्म भरें और संबंधित दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
इसके बाद आपका आवेदन जमा हो जाएगा। अब आवेदन पत्र डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।