SSC ने जारी किया मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती का नोटिफिकेशन, ऐसे करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है। जिन उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन करना है वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता कितनी होनी चाहिए?
शैक्षणिक योग्यता: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 पास होना अनिवार्य है। आयु: यह भर्ती दो आयु वर्ग में निकाली गई है- 18 वर्ष से 25 वर्ष व 18 वर्ष से 27 वर्ष। इन पदों की कटऑफ भी अलग अलग निकलेगी। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिय क्या होगी?
SSC MTS भर्ती पेपर-1 कंप्यूटर बेस्ड यानी ऑनलाइन होगा। इसमें सफल उम्मीदवार पेपर-2 में शामिल होंगे और यह पेपर लिखित होगा। इस पेपर में अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 40 फीसदी और आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 35 फीसदी नंबर लाने होंगे। बता दें कि फाइनल मेरिट लिस्ट पेपर-1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर बनेगी। अगर इस मेरिट में दो उम्मीदवार के समान अंक होंगे तो पेपर-2 के अंक देखे जाएंगे।
हवलदार के पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करना होगा अनिवार्य
बता दें कि हवलदार पदों की फाइनल मेरिट भी पेपर-1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर बनेगी लेकिन इन उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में अनिवार्य रूप से पास करनी होगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, पुरुष को 15 मिनट में 1,600 मीटर चलना होगा और 30 मिनट में आठ किलोमीटर साइकिल चलानी होगी। वहीं महिला उम्मीदवार को 20 मिनट में 1 किलोमीटर की रेस और 25 मिनट में तीन किमी साइकिल चलानी होगी।
90 मिनट में देना होगा 100 प्रश्नों का उत्तर
बता दें कि SSC की यह भर्ती ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। नोटिफिकेशन के अनुसार पेपर-1 के जुलाई में आयोजित किए जाने की संभावना है। इसमें रीजनिंग (25 प्रश्न), अंग्रेजी (25 प्रश्न), सामान्य ज्ञान (25 प्रश्न) और न्यूमेरिकल एप्टीट्यूट (संख्यात्मक योग्यता) (25 प्रश्न) से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न पुछे जाएंगे। पूरे प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होंगे जो 100 अंको के होंगे और इन प्रश्नों को 90 मिनट में पूरा करना होगा।
आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करने होंगे। वहीं, महिला, SC, ST, दिव्यांग और भूतपूर्व सैनिकों के लिए आवेदन निशुल्क है। बता दें कि इस MTS परीक्षा के तहत चयनित उम्मीदवारों को चपरासी, सफाईवाला, चौकीदार जैसे विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाएगा। इसके साथ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) में हवलदार के 3,603 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आवेदन कैसे करें?
उम्मीदार सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं। अब होमपेज पर संबंधित भर्ती के लिए आवेदन पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई जानकारी को दर्ज करके पंजीयन करें। अब अपनी आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें। इसके बाद आवेदन पत्र को भरें और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।