बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर के 100 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने मैनेजर के पदों पर बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा समेत कई राज्यों में भर्ती निकाली है।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके आवेदन की अंतिम तिथि 14 अप्रैल निर्धारित की गई है।
इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती
किस वर्ग के कितने पदों पर होगी भर्ती?
बैंक ऑफ बड़ौदा इस भर्ती अभियान के दौरान मैनेजर के कुल 159 खाली पदों पर भर्ती करेगा।
इनमें सामान्य वर्ग के लिए 68 सीटें, अनुसूचित जाति के लिए 23 सीटें, अनुसूचित जनजाति के लिए 11 सीटें और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 42 सीटें हैं।
इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 15 सीटें आरक्षित हैं।
बता दें कि मैनेजर के पद पर यह भर्ती 26 राज्यों में निकली है।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
शैक्षिक योग्यता: बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी विषय से स्नातक होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास कम से कम दो साल का कार्य अनुभव होना भी जरूरी है।
आयु सीमा: भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के 23 से 35 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जबकि आरक्षित वर्ग के उमीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
जानकारी
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए सामान्य, OBC और EWS के लिए 600 रुपए लगेंगे। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं को 100 रुपए शुल्क देना होगा। बता दें कि इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा कि आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर करियर सेक्शन में 'Current Opportunities' पर क्लिक करें।
इसके बाद ऑनलाइन आवेदन की लिंक पर क्लिक करें व दी गई जरूरी जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें।
स्कैन की गई फोटो, हस्ताक्षर और संबंधित दस्तावेज अपलोड करें, इसके बाद आपका आवेदन जमा हो जाएगा।
उम्मीदवार भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।