स्टाफ नर्स सहित कई पदों पर हो रही भर्तियां, अंतिम तारीख से पहले ऐसे करें आवेदन
पश्चिम रेलवे ने सर्वे और कॉन्सट्रक्शन विभागों, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बिहार लोक सेवा आयोग और श्रीकाकुलम के सरकारी साधारण अस्पताल में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हम सलाह देंगे कि आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख तक का इंतजार न करें। उससे पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें, क्योंकि अंतिम तारीख तक वेबसाइट स्लो हो सकती है। अधिक जानकारी जैसे पात्रता आदि के लिए यह लेख पढ़ें।
रेलवे ने कई पदों पर निकाली भर्ती
पश्चिम रेलवे ने सर्वे और कॉन्सट्रक्शन विभागों में वर्क्स, इलेक्ट्रिकल, टेली और एसएण्डटी ट्रेड्स के लिए जूनियर टेक्निकल एसोशिएट के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 22 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। अगर आपने संबंधित विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा या चार वर्षीय डिग्री प्राप्त की है तो आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि यहा भर्ती संविदा के आधार पर होगी। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए करें आवेदन
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने ट्रेनी इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 अगस्त है। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित ट्रेड में BE या BTech डिग्री धारक इसके लिए योग्य हैं। साथ ही उन्हें संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम छह माह का अनुभव भी होना चाहिए। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों पर हो रही भर्ती
बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में 287 असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। अगर आप ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट किया है तो आप इन पदों के लिए आवेदन करने योग्य हैं। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
स्टाफ नर्स के पदों पर निकली भर्ती
श्रीकाकुलम के सरकारी साधारण अस्पताल ने स्टाफ नर्स के लगभग 200 पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त तक चलेगी। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में BSc, जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी कोर्स कर चुके लोग इसके लिए आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा या साक्षात्कार के आधार पर होगा। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां टैप कर सकते हैं।