स्टाफ नर्स सहित कई पदों पर भर्तियों के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया

AI एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIATSL), संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) और उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा बोर्ड (UBTER) ने कई पदों पर भर्तियों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। भर्तियों की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह एक अच्छा मौका है। वे अपनी योग्यता के अनुसार इनमें से किसी भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उनको निश्चित समय सीमा के भीतर आवेदन करना होगा।
ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लोग यहां करें आवेदन
AI एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIATSL) में प्रबंधक और अधिकारी के पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर है। यदि आप मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन, MBA और लॉ में डिग्री प्राप्त कर चुके हैं तो आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, याद रखें कि इस भर्ती के लिए आयु सीमा भी पदों के अनुसार निर्धारित की गई है। इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
UPSC में इन पदों पर हो रही भर्ती
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सहायक कानूनी सलाहकार समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। इस भर्ती के लिए आवेदन 31 दिसंबर तक स्वीकर किए जाएंगे। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है, लेकिन किसी भी पद के लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। साथ ही 40 वर्ष अधिक के लोग किसी भी पद के लिए आवेदन करने योग्य नहीं है। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप कर सकते हैं।
CGPSC भर्ती परीक्षा के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने SI, लेखा अधिकारी, खाद्य अधिकारी और विभिन्न पदों के लिए नौकरियां निकाली हैं, जिसके लिए 14 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 12 जनवरी, 2021 तक चलेगी। इन पदों पर भर्ती होने के लिए प्री और मेन्स परीक्षा होगी। प्री का आयोजन 14 फरवरी, 2021 और 18-21 जून, 2021 तक मेन्स परीक्षा होगी। इस परीक्षा के ग्रेजुएट लोग आवेदन कर सकते हैं। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
स्टाफ नर्स के पदों पर निकली भर्ती
उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा बोर्ड (UBTER) ने स्टाफ नर्स के 1,200 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए योग्य उम्मीदवारों को 11 जनवरी तक आवेदन करने होंगे। भर्ती परीक्षा 7 मार्च, 2021 को हो जाएगी। इसके लिए नर्सिंग से BSc कर चुके लोग आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उसकी आयु 21-42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए लोगों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।