कोरोना महामारी के बीच 10वीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षाएं आयोजित करेगा CBSE
जहां एक तरफ कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण देशभर में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और राज्य की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित किया जा रहा है, वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) मार्च-अप्रैल में 10वीं और 12वीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षाएं कराने की तैयारी कर रहा है। IANS के मुताबिक, 2022 में आयोजित होने वाली टर्म-2 परीक्षाएं टलने की संभावनाएं कम ही हैं क्योंकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर का खतरा नियंत्रण में है।
CBSE ने जारी किए सैंपल पेपर
CBSE ने टर्म-2 परीक्षाओं के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। इन सैंपल पेपर में ऐसे प्रश्न होते हैं, जो आगामी बोर्ड परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। टर्म-2 की परीक्षाओं में इस बार छात्रों को लिखित में उत्तर देना होगा और टर्म-1 की तरह ऑब्जेक्टिव प्रश्न नहीं होंगे। ऐसे में जो छात्र टर्म-2 की परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, वह CBSE की तरफ से जारी किए गए सैंपल पेपर्स से पढ़ाई कर सकते हैं।
10वीं और 12वीं कक्षाओं के हर विषय में 40 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे
कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र टर्म-2 परीक्षा के सैंपल पेपर CBSE की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि टर्म-2 परीक्षा दो घंटे की होंगी और इनका आयोजन मार्च-अप्रैल में किया जाने की संभावना है। CBSE के अनुसार, इस बार 10वीं और 12वीं के छात्रों से हर विषय में 40 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि प्रैक्टिकल विषयों के 35 अंक तय किए गए हैं।
टर्म-2 के सैंपल पेपर्स को कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.cbseacademic.nic.in पर जाएं। अब टर्म-2 बोर्ड परीक्षा के 10वीं या 12वीं कक्षा के लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद 10वीं और 12वीं कक्षा के विभिन्न विषयों के सैंपल पेपर प्रदर्शित हो जाएंगे। छात्र सैंपल पेपर के साथ-साथ मार्किंग स्कीम को भी देख सकते हैं। प्रत्येक विषय के सैंपल पेपर के साथ-साथ मार्किंग स्कीम की जानकारी PDF फाइल पर क्लिक करके हासिल की जा सकती है।
जल्द जारी होंगे टर्म-1 परीक्षाओं के नतीजे
CBSE टर्म-1 परीक्षा के नतीजे 15 जनवरी को घोषित होने थे, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण नतीजे घोषित होने में देरी हो रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि CBSE अब कभी भी नतीजे घोषित कर सकता है। बता दें कि कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए फिलहाल कक्षाएं ऑनलाइन चलाई जा रही हैं, लेकिन बोर्ड की घोषणा के अनुसार टर्म-2 परीक्षाओं का आयोजन ऑफलाइन मोड में होगा।