Page Loader
दुनिया के पाँच सबसे महँगे फुटवियर, जिनकी कीमत जानकार उड़ जाएँगे आपके होश

दुनिया के पाँच सबसे महँगे फुटवियर, जिनकी कीमत जानकार उड़ जाएँगे आपके होश

Aug 19, 2019
01:06 pm

क्या है खबर?

महिलाओं को सही फुटवियर दे दिया जाए, तो वह पूरी दुनिया जीत सकती है। महिलाओं को फुटवीयर का काफ़ी शौक़ होता है। ज़्यादातर महिलाओं के पास कम से कम 4-5 जोड़ी फुटवियर तो होते ही हैं। वैसे तो सामान्य और अच्छे फुटवियर की एक जोड़ी आराम में 1-2 हज़ार रुपये में आ जाती है, लेकिन दुनिया में कई ऐसे फुटवियर भी हैं, जिनकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएँगे। यहाँ उनके बारे में जानिए।

#1

स्टुअर्ट विट्जमैन डायमंड ड्रीम स्टिलेटोस

स्टुअर्ट विट्जमैन और डायमंड ज्वैलरी डिज़ाइनर क्वीयत ने मिलकर 1,420 डायमंड के टुकड़ों से एक महँगा फुटवियर तैयार किया, जिसकी कीमत 5 लाख डॉलर (लगभग 3 करोड़ 56 लाख रुपये) है। इस आलीशान फुटवियर को 'ड्रीम गर्ल' अभिनेत्री अनिका नोनी रोज़ ने 2007 के ऑस्कर समारोह में पहना था। उस समय सबकी निगाहें उनके चेहरे की बजाय उनके पैरों पर थी। वैसे ये डिज़ाइनरों द्वारा तैयार किए गए सभी फुटवियर में सबसे सस्ता है।

#2

'विज़ार्ड ऑफ ओज' का रूबी सिपर

1939 में आई हॉलीवुड फिल्म 'विज़ार्ड ऑफ ओज' में अभिनेत्री जूडी गारलैंड द्वारा पहने गए फुटवियर को लाल काँच की मोतियों और बिगुल मोतियों से बनाया गया था। यह फुटवियर काफ़ी शानदार है और एल अलग ऐतिहासिक महत्व रखता है। इस वजह से इसे 2011 में 'आइकॉन ऑफ हॉलीवुड' की नीलामी में 20-30 लाख डॉलर (लगभग 14-21 करोड़ रुपये) मूल्य की सूची में रखा गया था। इसे देखकर आपकी आँखें उस पर टिक जाएँगी।

#3

स्टुअर्ट विट्जमैन रेट्रो रोज़ पंप्स

1940 के दशक से प्रेरित स्टुअर्ट विट्जमैन पंप 1,800 डायमंड से जड़ा हुआ बहुत ही ख़ूबसूरत फुटवियर है, जिसे देखते ही महिलाएँ इसकी दीवानी हो जाती हैं। फुटवियर के मध्य में गुलाब के आकार का 100 कैरेट का एक डायमंड लगा हुआ है। इसके क्लासिक टी-स्ट्रैप, इस फुटवियर को सही मायनों में एक अलग लुक देते हैं। इस अद्भुत और शानदार फुटवियर की कीमत 10 लाख डॉलर (लगभग 7 करोड़ रुपये) है।

#4

स्टुअर्ट विट्जमैन रूबी स्लीपर्स

महिलाओं को अगर किसी से शादी करनी चाहिए, तो वो हैं स्टुअर्ट विट्जमैन, जिन्होंने एक से एक बढ़कर फुटवियर डिज़ाइन किए हैं। उन्होंने एक और फुटवियर डिज़ाइन किया है, जो 123.33 कैरेट के 642 बर्मा रूबी से बना है। इस फुटवियर के लाल रंग के स्ट्रैप पर लगी रूबी किसी को भी मंत्रमुग्ध कर सकती है। अब तक देखे गए अन्य फुटवियर की तुलना में यह सबसे ख़ूबसूरत है। इसकी कीमत 16 लाख डॉलर (लगभग 11 करोड़ रुपये) है।

#5

स्टुअर्ट विट्जमैन टैंजेनाइट हील्स

185 कैरेट के 385 क़ीमती पत्थरों से सुसज्जित इस ख़ूबसूरत फुटवियर को प्रतिभाशाली डिज़ाइनर स्टुअर्ट विट्ज और बेहतरीन ज्वैलरी डिज़ाइनर एडी ले विआन ने एक साथ मिलकर बनाया है। यह फुटवियर बहुत ही ख़ूबसूरत और काफ़ी महँगा है। अगर आपके बैंक अकाउंट में 20 लाख डॉलर (लगभग 14 करोड़ रुपये) बेकार पड़े हुए हैं, तो आप भी इस शानदार राजशाही फुटवियर को अपने पैरों में पहनने का आनंद ले सकती हैं।