Page Loader
UPSC: CAPF भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन
CAPF भर्ती परीक्षा के लिए 10 मई तक पूरी कर लें आवेदन प्रक्रिया

UPSC: CAPF भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Apr 20, 2022
04:00 pm

क्या है खबर?

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बुधवार को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा 2022 की अधिसूचना जारी कर दी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अप्रैल से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तारीख 10 मई निर्धारित की गई है। इस परीक्षा का आयोजन 7 अगस्त को होगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती

CAPF में कुल 253 पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती के माध्यम से CAPF में कुल 253 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 66, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के 29, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के 62, इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) के 14 और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के 82 पद शामिल हैं। UPSC की तरफ से की जाने वाली इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर नियुक्ति मिलेगी।

योग्यता

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

शैक्षणिक योग्यता: ऐसे उम्मीदवार जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री हासिल कर चुके हैं, वे CAPF परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा: इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

परीक्षा

परीक्षा पैटर्न क्या होगा?

CAPF भर्ती के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। इसमें पास उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा और PET पास करने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी। लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर-1 में 250 अंक के वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और पेपर-2 में 200 अंक के सामान्य ज्ञान, निबंध और कॉम्प्रिहेंशन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

जानकारी

आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?

CAPF भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा।

आवेदन

आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं। होम पेज पर 'UPSC CAPF 2022 नोटिफिकेशन' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद वहां उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और सभी महत्वपूर्ण विवरण देकर फॉर्म भरें। अब संबंधित दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें। इसके बाद आपका फॉर्म जमा हो जाएगा। अब कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।