
बॉक्स ऑफिस: राजकुमार राव की 'मालिक' का तीसरे दिन कैसा हाल रहा? सामने आ गए आंकड़े
क्या है खबर?
अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों फिल्म 'मालिक' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसे समीक्षकों की तरफ से हरी झंडी मिली, वहीं दर्शक भी पहली बार गैंगस्टर अवतार में दिखे राजकुमार पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। भले ही फिल्म की टिकट खिड़की पर शुरुआत धीमी रही हो, लेकिन वीकेंड पर इसके कारोबार में इजाफा हुआ है। आइए जानें 'मालिक' ने तीसरे दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कमाई
'मालिक' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, 'मालिक' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन 5.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.75 करोड़ रुपये बटोरे थे, वहीं दूसरे दिन यह 5.25 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। इस हिसाब से 'मालिक' ने भारत में 3 दिन में 14.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। अब देखना होगा कि यह कामकाजी दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।
मालिक
फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार
'मालिक' में राजकुमार की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री मानुषी छिल्लर के साथ बनी है। दोनों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। प्रोसेनजीत चटर्जी, हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ला जैसे सितारे भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान पुलकित ने संभाली है, वहीं फिल्म का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले किया है। इस फिल्म में राजकुमार जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं।