UPSC: संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2022 के लिए आज यानि 6 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। UPSC ने नोटिफिकेशन में बताया कि इस साल संयुक्त चिकित्सा सेवा के कुल 687 पदों पर भर्ती की जाएगी। आयोग ने इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल, 2022 निर्धारित की है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस वर्ग के कितने पदों पर होगी भर्ती?
बता दें कि कुल 687 पदों में से सेंट्रल हेल्थ सर्विस के लिए 314 सीटें, असिस्टेंट डिवीजन मेडिकल ऑफिसर रेलवे के लिए 300 सीटें, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड 2 के लिए तीन सीटें और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर दिल्ली नगर निगम के लिए 70 सीटें हैं। संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा के प्रवेश पत्र 5 जुलाई तक जारी होने की उम्मीद है और इसकी परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की जानी है।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
भाग-I: इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार को दो लिखित पेपर देने होंगे। दोनों पेपर 250-250 अंक के होंगे और इसके लिए दो-दो घंटे मिलेंगे। भाग-II: जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास कर लेंगे, उन्हें व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। यह परीक्षा 100 अंक की होगी।
योग्यता क्या होनी चाहिए?
योग्यता: नोटिफिकेशन के मुताबिक, संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा के लिए केवल वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने भारतीय चिकित्सा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS डिग्री हासिल की हो। इसके अलावा फाइनल वर्ष के छात्र भी आवेदन करने के पात्र हैं। आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों यानी SC, ST, OBC और अन्य को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
नोटिफिकेशन के अनुसार, संयुक्त चिकित्सा सेवा के पद पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों से कोई भी शुल्क नहीं जमा करना होगा।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए UPSC की वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाएं। अब होम पेज पर 'Apply Online' लिंक पर क्लिक करें और भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। अब रजिस्ट्रेशन संख्या की मदद से लॉगिन करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें। फिर शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज दर्ज करें। अब आवेदन शुल्क जमा करें और प्रिंटआउट निकाल लें। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।