
उत्तर प्रदेश: 10वीं और 12वीं का पाठ्यक्रम अधूरा, बोर्ड ने अतिरिक्त कक्षाएं लगाने के निर्देश दिए
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं की कक्षाओं का पाठ्यक्रम जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए हैं।
कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्तर प्रदेश के स्कूल इस शैक्षणिक सत्र में कई महीनों तक बंद रहे। इस कारण छात्रों का पाठ्यक्रम समय पर पूरा नहीं हो पाया।
ऐसे में बोर्ड ने स्कूलों को जल्द से जल्द इसे पूरा करने के निर्देश दिए और स्कूलों को अतिरिक्त कक्षाएं लगाने का सुझाव दिया है।
परीक्षा
कब होंगी बोर्ड परीक्षाएं?
ZEE न्यूज के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 मार्च से आयोजित की जाएंगी और इन्हें 5 अप्रैल तक खत्म करा लिया जाएगा।
हालांकि, अभी तक बोर्ड की तरफ से परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो बोर्ड की तरफ से परीक्षा की तारीखों का एलान 30 दिसंबर को कर दिया जाएगा।
बता दें कि प्री-बोर्ड परीक्षाएं जनवरी 2022 में आयोजित कराने की संभावना जताई जा रही हैं।
संख्या
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या कितनी है?
उत्तर प्रदेश बोर्ड में इस शैक्षणिक सत्र 2022 में फिर छात्रों की संख्या घट गई है।
बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख दो बार बढ़ाई गई, लेकिन शैक्षणिक सत्र 2022 में पिछले वर्ष की तुलना में चार लाख परीक्षार्थी कम हो गए हैं।
पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा में लगभग 54.25 लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था, जबकि इस बार कुल 51.74 लाख छात्रों ने पंजीयन कराया है।
परीक्षा केंद्र
मेरिट के आधार पर बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र
अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा में इस बार परीक्षा केंद्र का चयन जियो टैगिंग और मैपिंग के जरिए होगा।
बोर्ड ने परीक्षा केंद्र बनने वाले स्कूलों का मानक तय किया है और इसी के अनुसार स्कूलों का चयन करके परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
बता दें कि बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए जाने वाले विद्यालयों के लिए प्रशासन ने मेरिट सिस्टम लागू किया है। जिन विद्यालयों को सर्वाधिक अंक मिलेंगे, उनका ही चुनाव बोर्ड परीक्षा के आयोजन के लिए किया जाएगा।
गाइडलाइंस
बोर्ड परीक्षा के दौरान करना होगा कोरोना गाइडलाइंस का पालन
उत्तर प्रदेश में होने वाली बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए सभी केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर से उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 2021 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था।