उत्तर प्रदेश: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए 51 लाख छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए 51 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। UPMSP के अनुसार, कुल 51.74 लाख छात्रों ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। परिषद ने कहा कि कक्षा 10वीं के लिए 27.83 लाख और कक्षा 12वीं के लिए 23.91 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज्य में बोर्ड परीक्षाएं विधानसभा चुनाव के बाद आयोजित होंगी।
58 लाख से अधिक छात्र देंगे 9वीं और 10वीं की परीक्षा
उत्तर प्रदेश बोर्ड की कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा के लिए कुल 58,70,938 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 31.92 लाख छात्र कक्षा 9 और 26.78 लाख छात्र कक्षा 11 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। बता दें कि छात्रों के विवरण में किसी भी संशोधन की आवश्यकता होने पर इसे स्कूल प्रमुख द्वारा छात्र की तस्वीर के साथ क्षेत्रीय कार्यालय में 18 दिसंबर तक जमा कराया जा सकता है।
कब होंगी बोर्ड परीक्षाएं?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने एक बयान में कहा था कि बोर्ड परीक्षाएं विधानसभा चुनाव के बाद कराई जाएंगी। हांलाकि, प्री-बोर्ड परीक्षाएं जनवरी 2022 में आयोजित कराने की संभावना जताई जा रही हैं। UPMSP की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि हाई स्कूल और इटंर की परीक्षा फरवरी-मार्च 2022 में ली जाएगी। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
जियो टैगिंग से होगा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण
इस बार परीक्षा केंद्रों का निर्धारण जियो टैगिंग और मैपिंग के जरिए किया जाएगा। इसके साथ ही बोर्ड ने परीक्षा केंद्र बनाए जानें वाले विद्यालयों का मानक भी तय किया है। इस मानक पूरा नहीं करने वाले विद्यालयों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (आंकड़े)
उत्तर प्रदेश बोर्ड में इस शैक्षणिक सत्र 2022 में फिर छात्रों की संख्या घट गई है। बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख दो बार बढ़ाई गई, लेकिन शैक्षणिक सत्र 2022 में पिछले वर्ष की तुलना में चार लाख परीक्षार्थी कम हो गए हैं। पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा में लगभग 54.25 लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था जबकि इस बार कुल 51.74 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।