उत्तर प्रदेश: महिला कर्मचारी के साथ जबरदस्ती करने वाला सरकारी अधिकारी गिरफ्तार, सामने आया वीडियो
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक सरकारी अधिकारी के संविदा पर काम करने वाली महिला कर्मचारी से जबरदस्ती करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर घटना से संबंधित दो वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें अधिकारी को पीड़िता के साथ जबरदस्ती करते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि महिला की शिकायत के बावजूद उसे पहले गिरफ्तार न करने के लिए उस पर सवाल भी उठ रहे हैं।
वीडियो में पीड़िता को किस करते हुए दिख रहा है आरोपी
आरोपी इच्छाराम यादव उत्तर प्रदेश सचिवालय के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में काम करता है। 30 वर्षीय शादीशुदा पीड़िता इस विभाग में संविदा पर काम करती है। वायरल वीडियो में इच्छाराम को पीड़िता से जबरदस्ती करते और उसे बार-बार हाथों से पकड़ते हुए देखा जा सकता है। एक वीडियो में आरोपी को पीड़िता को जबरदस्ती किस करते हुए और फिर अपने होंठों से लिपस्टिक हटाते हुए भी देखा जा सकता है। पीड़िता बार-बार उसे पीछे ढकलने की कोशिश कर रही है।
देखें घटना का वायरल वीडियो
पीड़िता ने 29 अक्टूबर को दर्ज कराई थी शिकायत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये वीडियो पीड़िता ने ही रिकॉर्ड किया था। उसने 29 अक्टूबर को हुसैनगंज थाने में इच्छाराम के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। हालांकि पुलिस ने इतने दिन तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और हाथ पर हाथ रखे बैठी रही। अब वीडियो वायरल होने और दबाव बढ़ने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीर में इच्छाराम को सलाखों के पीछे देखा जा सकता है।
2018 से पीड़िता को परेशान कर रहा था इच्छाराम
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी इच्छाराम 2018 से उसे परेशान कर रहा था और उस पर भद्दे और अश्लील कमेंट करता था। शिकायत के अनुसार, एक महीने पहले आरोपी ने पीड़िता से महिला शौचालय में आकर उसके साथ मजा करने को कहा और विरोध करने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी। इसके बाद भी आरोपी ने गलत काम करने की नियत से पीड़िता पर दबाव डाला और उससे शादी करने की बात कही।