उत्तर प्रदेश: बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल कराने वालों पर होगी रासुका के तहत कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPSEB) की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में संगठित रूप से नकल कराने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर विशेष ध्यान रखा जाए और उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाए।
पुलिस की निगरानी में सुरक्षित स्थानों पर रखे जाएं प्रश्न पत्र- मुख्य सचिव
मुख्य सचिव ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से प्रश्न पत्रों के पहुंचने से पहले ही प्रश्न पत्रों की सुरक्षा हेतु आवश्यकतानुसार पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आगे आदेश दिया कि सभी प्रश्न पत्रों को जिला मुख्यालय में पुलिस की निगरानी में सुरक्षित स्थानों पर रखा जाए। इसके साथ ही उन्होंने सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे लोग स्वयं भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे।
हर परीक्षा कक्ष पर CCTV से रखी जाएगी नजर
उत्तर प्रदेश की अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बैठक के दौरान बताया कि राज्य में 8,373 परीक्षा केन्द्रों पर 51,92,689 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे और प्रश्न पत्रों को रखने की व्यवस्था डबल लॉक युक्त अलमारी में की गई है। शुक्ला के अनुसार, प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के हर परीक्षा कक्ष में CCTV लगाया गया है। बता दें कि मंगलवार को हुई इस बैठक पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल और अपर मुख्य सचिव गृह समेत कई अधिकारी शामिल हुए।
सॉफ्टवेयर के माध्यम से कक्ष निरीक्षकों की होगी तैनाती
शुक्ला ने बताया कि लखनऊ में केंद्रीयकृत राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके जरिये हर परीक्षा केंद्र के प्रत्येक परीक्षा कक्ष की निगरानी होगी। उन्होंने कहा कि नकल विहीन परीक्षा कराने का दायित्व हर जिले में जिला विद्यालय निरीक्षक पर होगा। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि बोर्ड परीक्षा में पहली बार सॉफ्टवेयर के माध्यम से कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की जा रही है और परीक्षा केंद्र में किसी को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
उत्तर प्रदेश में 24 मार्च से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं
UPSEB ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल घोषित कर दिया है। इन दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी। कक्षा 10 की परीक्षाएं 11 अप्रैल और कक्षा 12 की परीक्षाएं 20 अप्रैल को खत्म होंगी।