गुजरात: आंगनबाड़ी में 8,000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
गुजरात में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवक और युवतियों के लिए अच्छी खबर है। एकीकृत बाल विकास सेवा योजना (ICDS) के तहत महिला और बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के 8,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है। इच्छुक उम्मीदवार गुजरात आंगनबाड़ी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
शैक्षणिक योग्यता: नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा सात, कक्षा आठ, कक्षा 10 या कक्षा 12 पास होना चाहिए। आयु सीमा: उम्मीदवारों की उम्र 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए गुजरात सरकार के मानदंडों के अनुसार आयु सीमा में छूट होगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 से की जाएगी।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार का चयन तीन चरणों के बाद किया जाएगा। सबसे पहले उम्मीदवार को लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद उनके दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जाएगा और फिर उनको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन से पहले इन महत्वपूर्ण बातों का रखें ध्यान
आवेदन करते समय उम्मीदवार यह ध्यान रखें कि वह अपना नाम गुजराती और अंग्रेजी दोनों भाषा में लिखें। इसके अलावा पूरा आवेदन पत्र अंग्रेजी में भरना होगा। ध्यान रहे कि आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र पूरी सावधानी से भरें क्योंकि आवेदन पत्र में सुधार का मौका नहीं मिलेगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, अगर उम्मीदवार की तरफ से आवेदन पत्र और अपलोड किए गए दस्तावेजों में कोई अंतर पाया जाता है तो उम्मीदवार का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.e-hrms.gujarat.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर महिला और बाल विकास विभाग के अंतर्गत 'ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें। अब उम्मीदवार अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें और आवेदन पत्र जमा करें। आवेदन जमा करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।