UKPSC: आयोग ने उत्तराखंड PCS की मुख्य परीक्षा टाली, जानें नई तारीखें
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने राज्य सिविल अधीनस्थ सेवा (PCS) परीक्षा 2021 के दूसरे चरण यानी मुख्य परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। अब UKPSC की तरफ से आयोजित PCS की इस प्रारंभिक परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए जनवरी, 2023 में बुलाया जाएगा। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नया नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
28-31 जनवरी के बीच होगा PCS मुख्य परीक्षा का आयोजन
पहले PCS मुख्य परीक्षा अगस्त में प्रस्तावित थी। इस बीच उत्तराखंड हाई कोर्ट के आदेश के बाद आयोग ने PCS की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट रिवाइज किया था। जिन नए उम्मीदवारों को मौका दिया गया था, उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए समय की मांग की थी, जिसके बाद आयोग ने परीक्षा की तिथि 12 से 15 नवंबर तय कर दी, लेकिन अब UKPSC इस परीक्षा का आयोजन 28 से 31 जनवरी के बीच करवाएगा।
PCS मुख्य परीक्षा के लिए अब 9 नवंबर तक जमा कर सकते हैं परीक्षा शुल्क
UKPSC की PCS मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को बता दें कि वे 31 अक्टूबर से 9 नवंबर के बीच परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं। यह परीक्षा शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ukpsc.net.in पर जाकर जमा किया जा सकता है। हालांकि, जिन उम्मीदवारों ने पहले ही परीक्षा शुल्क जमा कर दिया है, उन्हें अब दोबारा से इस शुल्क को जमा करने की जरूरत नहीं है।
तीन चरणों को पास करने के बाद होता है PCS के लिए चयन
UKPSC PCS परीक्षा में फाइनल चयन के लिए उम्मीदवारों को कुल तीन चरणों को पास करना होता है। पहले प्रारंभिक, फिर मुख्य और अंत में साक्षात्कार होता है। जो उम्मीदवार तीनों चरण पास कर लेते हैं, उन्हें ही नियुक्ति मिलती हैं। एक चरण पास करने वाला ही दूसरे चरण में पहुंचता है। यानी जो उम्मीदवार अब यह मुख्य परीक्षा पास कर लेंगे सिर्फ उन्हें ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
कितने पदों पर भर्ती होंगी?
UKPSC की तरफ से जब अगस्त में नोटिफिकेशन निकाला गया था, तब 224 पदों पर भर्तियां निकली थीं। इसके बाद आयोग ने जब 8 दिसंबर को इस भर्ती के लिए दोबारा नोटिफिकेशन निकाला, तब रिक्तियों की संख्या बढ़ाकर 318 कर दी गई। इस भर्ती के तहत सूचना अधिकारी, सांख्यिकी अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी, वित्त अधिकारी, सहायक निदेशक, सहायक संभाग परिवहन अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त और राज्य कर अधिकारी सहित कई पदों पर उत्तराखंड में नियुक्ति की जाएगी।