UKPSC: उत्तराखंड PCS परीक्षा की तारीख घोषित, 16 मार्च से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने राज्य सिविल अधीनस्थ सेवा (PCS) परीक्षा 2021 के पहले चरण यानि प्रारंभिक परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। आयोग की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा 3 अप्रैल, 2022 को आयोजित की जाएगी और इसके लिए प्रदेश भर में परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जाएंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया अगस्त, 2021 में शुरू हुई थी।
भर्ती के तहत 318 पदों पर होगी नियुक्ति
UKPSC की तरफ से जब अगस्त में नोटिफिकेशन निकाला गया था, तब 224 पदों पर भर्तियां निकली थीं। इसके बाद आयोग ने जब 8 दिसंबर को इस भर्ती के लिए दोबारा नोटिफिकेशन निकाला, तब रिक्तियों की संख्या बढ़ाकर 318 कर दी गई। इस भर्ती के तहत सूचना अधिकारी, सांख्यिकी अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी, वित्त अधिकारी, सहायक निदेशक, सहायक संभाग परिवहन अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त और राज्य कर अधिकारी सहित कई पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा?
नोटिफिकेशन के अनुसार, 3 अप्रैल को आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQs) की होगी जिसमें दो-दो घंटे के दो पेपर होंगे। पहला पेपर सामान्य अध्ययन का होगा और इसमें 150 प्रश्न होंगे। दूसरा पेपर सामान्य बुद्धिमत्ता का होगा और इसमें 100 प्रश्न होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।
16 मार्च से ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह 16 मार्च से आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले www.ukpsc.gov.in पर जाएं। अब होम पेज पर 'News Letter' पर क्लिक करें। इसके बाद इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब उम्मीदवार अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
उत्तराखंड लोअर PCS मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
UKPSC ने लोअर PCS मुख्य परीक्षा के आवेदन शुरू कर दिए हैं। इसके लिए 12 दिसंबर को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन हुआ था और 24 फरवरी को नतीजे जारी किए गए थे। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित दस्तावेजों की कॉपी 25 मार्च तक आयोग के दफ्तर में भेजना अनिवार्य है। इस परीक्षा का आयोजन हरिद्वार और हल्द्वानी में 28 अगस्त को किया जाएगा।