इंटेलिजेंस ब्यूरो में कक्षा 10 पास युवाओं के लिए 1,600 से अधिक पदों पर निकली भर्ती
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस वर्ग के कितने पदों पर भर्ती होंगी?
इस भर्ती के माध्यम से कुल 1,671 पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। इसमें सिक्योरिटी असिस्टेंट के 1,521 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें सामान्य वर्ग के 755 पद, OBC के 271 पद, SC के 240 पद, ST के 103 पद और EWS के 152 पद निर्धारित हैं। वही, MTS के 150 पद हैं, जिसमें से सामान्य वर्ग के 68 पद, OBC के 35 पद, SC के 16 पद, ST के 16 पद और EWS के 15 पद निर्धारित हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
नोटिफिकेशन के अनुसार, इन दोनों पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 की परीक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही, उम्मीदवार का उस राज्य का मूल निवासी होना चाहिए, जहां के लिए वे आवेदन करना चाहते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार को आवेदन के राज्य की किसी एक स्थानीय भाषा या बोली का भी ज्ञान होना जरूरी है।
आयु क्या होनी चाहिए?
सिक्योरिटी असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है, जबकि मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों के लिए आयु 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। बता दें कि उम्मीदवार की आयु की गणना 25 नवंबर, 2022 के आधार पर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
इंटेलिजेंस ब्यूरो में सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवार का चयन तीन चरणों की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। टियर-1 परीक्षा में 100 वैकल्पिक प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे और इन सवालों को हल करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा। इसके बाद टियर-2 परीक्षा लिखित प्रकार की होगी और फिर इन दोनों चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों को टियर-3 परीक्षा में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
बता दें कि सिक्योरिटी असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य, EWS और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपये जमा करने होंगे। इसके अलावा SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 50 रुपये जमा करने होंगे। वहीं सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को भी आवेदन शुल्क के रूप में 50 रुपये जमा करने होंगे।
यहां करें आवेदन
इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in या www.ncs.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सिक्योरिटी असिस्टेंट के पदों के पर चयनित उम्मीदवार को लेवल-3 के तहत 21,700-69,100 रुपये और अन्य भत्ते दिए जाएंगे। वहीं मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर चयन होने के बाद उम्मीदवार को लेवल-1 18,000-56,900 रुपये और अन्य भत्ते दिए जाएंगे। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।