Page Loader
उत्तराखंड के रानीखेत में स्थित हैं ये पांच खूबसूरत पर्यटन स्थल
रानीखेत के पांच प्रमुख पर्यटन स्थल

उत्तराखंड के रानीखेत में स्थित हैं ये पांच खूबसूरत पर्यटन स्थल

लेखन अंजली
Jul 19, 2022
08:12 pm

क्या है खबर?

उत्तराखंड में स्थित रानीखेत एक खूबसूरत जगह है। 1869 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह छावनी शहर प्राकृतिक प्रेमियों को आकर्षित करता है। यहां की सैर आपको धरती पर जन्नत का अहसास करा सकती है क्योंकि लहरदार पहाड़ियों और खूबसूरत झीलों के साथ रानीखेत एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है। आइए आज हम आपको रानीखेत के कुछ प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में बताते हैं, जहां आप शांतिपूर्ण तरीके से अपनी छुट्टियों का लुत्फ उठा सकते हैं।

#1

झूला देवी मंदिर

रानीखेत के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों में से एक झूला देवी मंदिर अपनी घंटियों के लिए जाना जाता है और यह मंदिर देवी दुर्गा को समर्पित है। पौराणिक कथा के अनुसार, इस दुर्गा मंदिर का निर्माण 8वीं शताब्दी में हुआ था। माना जाता है कि यह भक्त की इच्छाओं को पूरा करता है। एक बार मनोकामना पूरी होने पर भक्त वापस मंदिर आता है और मंदिर परिसर में घंटी बांधता है।

#2

द्वाराहाट

समुद्र तल से 1,510 मीटर की ऊंचाई पर स्थित द्वाराहाट का शाब्दिक अर्थ स्थानीय भाषा में "स्वर्ग का रास्ता" है। यह कत्यूरी राजाओं द्वारा निर्मित 55 प्राचीन मंदिरों के समूह के लिए प्रसिद्ध है। इन मंदिरों की वास्तुकला गुर्जरी स्कूल ऑफ आर्ट से मिलती जुलती है। आप यहां की एक पहाड़ी की 500 सीढ़ियां चढ़कर प्रसिद्ध दूनागिरी मंदिर तक पहुंच सकते हैं।

#3

भालू बांध

भालू बांध वन हाइकिंग ट्रेल्स से घिरा एक जलाशय है। ब्रिटिश राज के दौरान बनी यह जगह पिकनिक और कैंपिंग के लिए एकदम उपयुक्त है। इसकी सुंदरता रानीखेत में बर्ड वाचिंग के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। फोटोग्राफर्स को यहां ट्रेक करना और बांध के किनारे घूमना पसंद आएगा क्योंकि यहां उनकी तस्वीरों के लिए काफी कंटेट मौजूद है। इसलिए हर किसी को एक बार यहां जरूर आना चाहिए।

#4

चौबटिया गार्डन

चौबटिया गार्डन समुद्रतल से 1800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यह क्षेत्र बहुत ही सुखद दृश्य प्रस्तुत करता है। यहां विभिन्न फलों की खेती होती है और यह 600 एकड़ में फैला हुआ है। यह भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान का घर है और पर्यटक यहां से ताजा देशी उपज खरीद सकते हैं। यह एक हरी-भरी है, जहां आप अपनी छुट्टियों के दौरान आकर अपने जीवन के कुछ क्षण शांति से व्यतीत कर सकते हैं।

#5

उपट गोल्फ कोर्स

एशिया के सबसे ऊंचे गोल्फ कोर्स में से एक उपट गोल्फ कोर्स को रानीखेत गोल्फ कोर्स के नाम से भी जाना जाता है। यह रानीखेत बस स्टैंड से केवल 6 किमी दूर स्थित है और कुमाऊं रेजिमेंट इसकी देखभाल करता है। यह जगह बर्फ से ढके पहाड़ों और आसपास के जंगलों के मनोरम दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है। यह 9-होल कोर्स कुछ घरेलू टूर्नामेंट भी आयोजित करता है।