उत्तराखंड: UKSSSC पेपर लीक मामले में 6 के खिलाफ जांच का आदेश, अब UKPSC कराएगा परीक्षाएं
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन विभाग ने पूर्व सचिव और परीक्षा नियंत्रक समेत छह लोगों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। मामले में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सलाह पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने पूर्व नौकरशाह डीके कोटिया की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की है, जिसे एक महीने के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है।
UKSSSC की किन भर्तियों का पेपर हुआ था लीक?
UKSSSC द्वारा आयोजित की गई वाहन चालक भर्ती, अनुदेशख और कर्मशाला अनुदेशक भर्ती, मत्स्य निरीक्षक भर्ती, मुख्य आरक्षी और दूरसंचार पुलिस भर्ती और पुलिस रैंकर्स (उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर) भर्ती का पेपर लीक हुआ था। इनका आयोजन अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) कराएगा।
पेपर लीक से जुड़ा यह मामला क्या है?
UKSSSC भर्ती पर सवाल उठने के बाद सरकार ने आयोग के अधिकारियों की भूमिका पर STF से रिपोर्ट मांगी थी, जिसमें पता चला कि परीक्षा आयोजित करने वाली कंपनी का ठेका 2019 में ही खत्म हो गया था। इसके बावजूद कंपनी से काम लिया गया और उसे भुगतान भी किया गया। इसके बाद कंपनी के मालिक राजेश चौहान समेत 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया। चौहान पर आरोप है कि उसने एक दलाल को दो करोड़ रुपये में पेपर बेचे।
लगभग 7,000 पदों की भर्ती प्रक्रिया UKPSC को हुई ट्रांसफर
शुक्रवार को उत्तराखंड सचिवालय में हुई बैठक में कुल 18 प्रस्ताव पास किए गए जिनमें कार्मिक विभाग की ओर से UKSSSC की समूह-C की भर्तियों को लेकर महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी शामिल है। धामी ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, "राज्य मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा लगभग 7,000 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) को ट्रांसफर करने का प्रस्ताव पारित किया है।"
मुख्यमंत्री ने जल्द भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करने का दिया निर्देश
धामी ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं की शुचिता और गरिमा बनाए रखने के लिए सरकार हरसंभव कदम उठाएगी। उन्होंने भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर प्रशासन को जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान विज्ञापित पदों के साथ-साथ राज्य सरकार के सभी विभाग सीधी भर्ती के लिए खाली पदों की सूची आयोग को एक निश्चित समय सीमा के भीतर उपलब्ध कराएं ताकि आगामी परीक्षाओं का अग्रिम कैलेंडर जारी किया जा सके।
UKSSSC में आवेदन कर चुके उम्मीदवार इन बातों का रखें ध्यान
राज्य सरकार ने यह साफ किया है कि वे सभी परीक्षाएं जिनमें UKSSSC की ओर से परीक्षा के किसी भी चरण का आयोजन करके परिणाम घोषित किया गया है, लेकिन चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है, उन परीक्षाओं की शेष कार्यवाही UKPSC की ओर से की जाएगी। इसके अलावा जिनमें UKSSSC द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं और कोई परीक्षा आयोजित नहीं की गई है, उनमें UKPSC की तरफ से उम्मीदवारों को आवेदन फीस से छूट दी जाएगी।
23 भर्तियों के लिए आयोग जल्द जारी करेगा कैलेंडर
बता दें कि कैबिनेट की बैठक में पांच परीक्षाओं को रद्द करते हुए कुल 23 भर्तियों की जिम्मेदारी UKPSC को देने का निर्णय हुआ, जिनका कैलेंडर आयोग जल्द जारी करेगा। आयोग के सचिव जीएस रावत ने कहा कि उन्होंने सरकार के फैसले के तहत परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इस भर्ती के लिए फिलहाल स्टाफ लगभग पूरा है, लेकिन नई भर्तियों का काम बढ़ने पर सरकार से स्टाफ की मांग की जाएगी।