शिक्षा विषय से कर रहे हैं UGC NET की तैयारी? जानिए महत्वपूर्ण टॉपिक और उपयोगी किताबें
अगर आप स्नातकोत्तर पूरा करने बाद अनुसंधान या शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) आपको बेहतर विकल्प देता है। आप UGC की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) पास करके अपने लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं। UGC NET में उपलब्ध कराए गए विषयों में से शिक्षा भी प्रमुख विषय है। हजारों छात्र इस विषय से परीक्षा देते हैं। आइए जानते हैं UGC NET के लिए शिक्षा विषय का पाठ्यक्रम, महत्वपूर्ण टॉपिक और उपयोगी किताबें।
शिक्षा विषय का पाठ्यक्रम क्या है?
शिक्षा के पाठ्यक्रम को 10 खंड़ों में बांटा गया है। खंड 1- शैक्षणिक अध्ययन खंड 2- शिक्षा का इतिहास, राजनीति और अर्थशास्त्र खंड 3- शिक्षार्थी तथा अधिगम प्रक्रिया खंड 4- अध्यापक शिक्षा खंड 5- पाठ्यचर्चा अध्ययन खंड 6- शिक्षा में शोध खंड 7- शिक्षणशास्त्र, प्रौढ़शिक्षा विज्ञान और मूल्यांकन खंड 8- शिक्षा के लिए प्रौद्योगिकी खंड 9- शैक्षिक प्रबंधन, प्रशासन और नेतृत्व खंड 10- समावेशी शिक्षा प्रत्येक खंड में अलग-अलग टॉपिक्स को कवर करना होगा।
कौनसी किताबें पढ़ें?
शिक्षा विषय के लिए कई सारी किताबें उपलब्ध हैं। कई उम्मीदवार तैयारी के लिए गगन मनोचा की UGC NET/SET शिक्षा, आरपीएच एडिटोरियल बोर्ड की UGC NET शिक्षा प्रीवियस ईयर पेपर, एम एस अंसारी की UGC NET शिक्षा पेपर 2 परीक्षा गाइड किताब का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी अलग-अलग कोचिंग के नोट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। उम्मीदवार ऐसे नोट्स ही खरीदें, जिनमें सभी टॉपिक्स की जानकारियां पाठ्यक्रम के अनुरूप कवर की गई हों।
किन टॉपिकों पर करें फोकस?
शिक्षा के संबंध में भारतीय दार्शनिक विचारधाराएं और पाश्चात्य विचारधाराओं के बारे में पढ़ें। भारतीय संविधान में शिक्षा से संबंधित प्रावधान और राष्ट्रीय मूल्य, शिक्षा समिति और आयोग, राजनीति और शिक्षा से संबंधित मुद्दों को कवर करें। अध्यापक शिक्षा के सिद्धांत और कार्यक्रम, पाठ्यचर्चा के मॉडल, शैक्षिक शोध की अवधारणाएं और पद्धति, शिक्षणशास्त्र का मूल्यांकन, ई-लर्निंग के प्रकार और प्रभाव, समावेशी शिक्षा के प्रमुख सिद्धांत और अवधारणाओं के बारे में प्रमुखता से पढ़ें।
तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स
परीक्षा पास करने के लिए हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क करें। प्रत्येक टॉपिक के बेसिट कॉन्सेप्ट को अच्छी तरह समझें। लगातार अभ्यास और तैयारी के लिए UGC NET के पिछले साल के प्रश्नपत्रों को हल करें। शिक्षा सिद्धांत, शिक्षा शास्त्र, शिक्षा प्रौद्योगिकी जैसे विषयों को पहले पढ़कर खत्म कर लें। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों से खुद को अवगत रखें। पाठ्यक्रम पूरा करने के साथ-साथ रिवीजन करते रहें। समय प्रबंधन क्षमताओं को बेहतर बनाने के लिए मॉक टेस्ट हल करें।