UGC NET के पेपर 1 में रीजनिंग और गणित की तैयारी कैसे करें?
क्या है खबर?
भारत के लाखों छात्र विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) की तैयारी करते हैं।
UGC नेट में पहले प्रयास में सफलता हासिल करना बड़ी बात है। UGC नेट की परीक्षा में 2 पेपर होते हैं।
पेपर 1 में गणित और रीजनिंग से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए इन दोनों विषय में अच्छा स्कोर करना जरूरी है।
आइए जानते हैं पेपर 1 के लिए रीजनिंग और गणित की तैयारी कैसे करें।
पाठ्यक्रम
कितने अंक में पूछी जाती है गणित और रीजनिंग?
UGC नेट के पेपर 1 में 100 अंक के 50 सवाल पूछे जाते हैं, इसमें गणित और रीजनिंग से कुल 10 सवाल पूछे जाते हैं, जो 20 अंक के होते हैं।
पेपर 1 के पाठ्यक्रम की यूनिट 5 में गणित और रीजनिंग है। इसमें रीजनिंग के प्रकार, नंबर सीरीज, लेटर सीरीज, कोड और संबंध पढ़ना होता है।
गणित में समय और दूरी, अनुपात, लाभ और हानि, ब्याज और छूट, औसत, प्रतिशत आदि टॉपिक पढ़ना होते हैं।
जानक
पिछले साल के प्रश्नपत्रों को हल करें
UGC नेट के पेपर 1 के लिए गणित और रीजनिंग पढ़ने से पहले पिछले सालों के प्रश्नपत्रों को हल करके देखें।
इससे परीक्षा में पूछे जा रहे सवालों का पैटर्न पता चल सकेगा।
परीक्षा में गणित और रीजनिंग से संबंधित दोहराए जा रहे सवालों की लिस्ट बना लें।
दोनों विषय पर पकड़ मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट लगाएं।
मॉक टेस्ट लगाने से कमजोर क्षेत्रों की पहचान हो सकेगी और आप उन पर ज्यादा काम कर पाएंगे।
गणित
ऐसे करें गणित की तैयारी
गणित को उस वक्त पढें जब आप एकाग्र हैं। गणित में फॉर्मूले सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं। इन्हें अच्छे से याद कर लें।
इन फॉर्मूलों से संबंधित प्रश्नों को बार-बार हल करें। सवालों को हल करने के लिए शॉर्टकट खोजें, इससे समय प्रबंधन में मदद मिलेगी।
सभी फॉर्मूलों की लिस्ट स्टडी टेबल के पास चिपका लें। गणित के सवालों में उलझने पर खुद से ही हल खोजने की कोशिश करें।
इससे सवालों को हल करने की सही तकनीक सीख सकेंगे।
रीजनिंग
ऐसे करें रीजनिंग की तैयारी
रीजनिंग पूरी तरह लॉजिक पर आधारित है। रीजनिंग में अच्छे अंक लाने के लिए नंबर सीरीज, लेटर सीरीज को अच्छे से समझें।
रीजनिंग में अच्छे अंक लाने के लिए सवालों को हल करने की ट्रिक समझ लें।
नंबर सीरीज, लेटर सीरीज, कोड और संबंध से संबंधित सवालों को हल करने की ट्रिक यूट्यूब पर मिल जाएंगी।
रीजनिंग में अच्छे अंक लाने का कोई खास फॉर्मूला नहीं है, आपको बार-बार सवालों का अभ्यास करना होगा।
सही किताब
सही किताबों का चुनाव और रिवीजन है जरूरी
गणित और रीजनिंग पढ़ने के लिए सही किताबों का चुनाव करें। आप यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी पढ़ाई कर सकते हैं।
पेपर 1 का पाठ्यक्रम बड़ा है, इसे कवर करने में समय लगेगा, इसलिए कम समय में तैयारी के लिए सीमित किताबों का उपयोग करें।
बेसिक कॉन्सेप्ट स्पष्ट रखें। गणित और रीजनिंग में महत्वपूर्ण सवालों का रिवीजन और अभ्यास करते रहें।
पेपर 1 के लिए हर विषय का अध्ययन करें, क्योंकि हर विषय से 5 सवाल आ सकते हैं।