UGC NET: पेपर 1 के शिक्षण कौशल खंड की तैयारी के लिए टिप्स
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) का पाठ्यक्रम बड़ा है। इस परीक्षा के पेपर 1 के पाठ्यक्रम में शिक्षण कौशल, शोध कौशल, कम्युनिकेशन, लॉजिकल रीजनिंग, डाटा इंटरप्रिटेशन, पर्यावरण और शिक्षा प्रणाली जैसे खंड आते हैं। UGC NET की परीक्षा पास करने के लिए प्रत्येक खंड को पढ़ना जरूरी है। इस लेख में हम आपको पेपर 1 के लिए शिक्षण कौशल की तैयारी के टिप्स बताने जा रहे हैं।
शिक्षण कौशल में क्या-क्या पूछा जाता है?
शिक्षण कौशल में शिक्षण से संबंधित टॉपिकों को पढ़ना होता है। परीक्षा में शिक्षण कौशल और इसका उद्देश्य, शिक्षण का स्तर, बुनियादी आवश्यकताएं, किशोर और व्यस्क शिक्षार्थी की विशेषताएं और शिक्षण को प्रभावित करने वाले कारकों से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। इसके अलावा इसके पाठ्यक्रम में उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षण के तरीके, ऑफलाइन बनाम ऑनलाइन तरीके, शिक्षा सहायता प्रणाली, आधुनिक और ICT आधारित मूल्यांकन प्रणाली, कंप्यूटर आधारित परीक्षण, मूल्याकंन प्रणाली में नवाचार जैसे टॉपिक शामिल हैं।
पिछले सालों के पेपर हल करें
UGC NET के शिक्षण कौशल खंड में अच्छे अंक हासिल करने के लिए सबसे पहले परीक्षा के पैटर्न को समझना जरूरी है। परीक्षा दे रहे उम्मीदवार पिछले सालों के पेपरों का अवलोकन करें। किस टॉपिक से कैसे प्रश्न पूछे जा रहे हैं, इसे समझें। इसके बाद तैयारी शुरू करें। शिक्षण कौशल के टॉपिकों को पढ़ने के बाद पेपर को हल करने की कोशिश करें। शुरुआत में कठिनाई होगी, लेकिन समझ बढ़ने के बाद आप पेपर हल कर पाएंगे।
इन किताबों से पढ़ें
UGC NET के पेपर 1 के लिए शिक्षण कौशल पढ़ते समय सही अध्ययन सामग्री का चुनाव करें। आजकल बाजार और इंटरनेट पर बहुत सारी पठन सामग्री मिलती, इन्हें देखकर भ्रमित न हों। कम स्त्रोतों से ही पढ़ें और ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करें। ज्यादा स्त्रोत होने पर आप रिवीजन नहीं कर पाएंगे। परीक्षा के उम्मीदवार केवीएस मदान, हरप्रीत कौर, साजित कुमार, अरिहंत विशेषज्ञ की टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड और दृष्टि IAS की UGC NET आदि किताबें पढ़ सकते हैं।
नोट्स बनाएं
आप चाहें किताबों से पढ़ें या ऑनलाइन वीडियो से, शिक्षण कौशल के प्रत्येक टॉपिक के नोट्स जरूर बनाएं। शिक्षण कौशल में शिक्षण की अवधारणा, लक्षण, शिक्षण के तरीके और रणनीति समेत अन्य टॉपिकों में बहुत सारी महत्वपूर्ण चीज़ें होती हैं। इन्हें याद रखने के लिए उम्मीदवार अपने नोट्स में महत्वपूर्ण चीज़ों को हाइलाइट कर लें। अगर समय की कमी है तो कुछ वेबसाइट्स पर बने बनाएं नोट्स मिल जाते हैं, परीक्षार्थी इनका उपयोग कर सकते हैं।
रिवीजन और अभ्यास है जरूरी
शिक्षण कौशल में अच्छे अंक लाने के लिए अभ्यास और रिवीजन बहुत जरूरी है। प्रतिदिन महत्वपूर्ण टॉपिकों का बार-बार रिवीजन करें। बार-बार मॉक टेस्ट लगाएं। इससे अपनी गलतियां पता कर सकेंगे और गलतियों से सीख सकेंगे। मॉक टेस्ट लगाने से समय प्रबंधन भी मजबूत होगा।