बिहार: कल से 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा शुरू, इस महत्वपूर्ण दस्तावेज के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश
बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) की कक्षा 10 की कंपार्टमेंट परीक्षा कल (10 मई) से शुरू होगी। परीक्षा 13 मई तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन 2 पालियों में किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक होगी। बिहार बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
139 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा
कक्षा 10 के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन बिहार के 139 केंद्रों पर होगा। परीक्षा में कुल 72,286 परीक्षार्थी भाग लेंगे, जिनमें 43,708 छात्र और 28,578 छात्राएं शामिल हैं। इस साल कुल 4,005 विद्यार्थी विशेष परीक्षा में शामिल होंगे और सभी विषयों के लिए परीक्षा दे सकेंगे, जबकि 68,281 परीक्षार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होंगे। कंपार्टमेंट परीक्षा में वे छात्र शामिल होंगे, जो 1 या 2 विषयों में फेल हुए हैं।
छात्रों के लिए अहम दिशा-निर्देश
सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र में स्मार्ट वॉच, मोबाइल और कैलकुलेटर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित है। छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। सुबह की पाली में उम्मीदवार 9 बजे और दोपहर की पाली में 1:30 बजे परीक्षा केद्र पहुंच जाएं। देरी से आने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
पहले दिन है मातृभाषा की परीक्षा
पहले दिन हिंदी, बांगला, उर्दू और मैथिली की परीक्षा है। दूसरी पाली में संस्कृति, अरबी, फारसी और भोजपुरी की परीक्षा है। 11 मई को सुबह विज्ञान की परीक्षा और दोपहर में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। 12 मई को सुबह की पाली में गणित और दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा होगी। 13 मई को गणित, वाणिज्य और अर्थशास्त्र का पेपर होगा। दृष्टिहीन छात्रों के लिए 11 मई को संगीत और 12 मई को गृह विज्ञान की परीक्षा होगी।
परीक्षा को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी
कंपार्टमेंट परीक्षा को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। ये 13 मई की रात 10 बजे तक कार्यरत रहेगा। छात्र परीक्षा संचालन में किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर दूरभाष नंबर 0612-2232227 और 0612-2232257 पर कॉल कर सकते हैं।