छत्तीसगढ़: कोविड अस्पताल के ICU में आग लगने से पांच मरीजों की मौत
क्या है खबर?
शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में आग लगने से कोरोना वायरस के पांच मरीजों की मौत हो गई। आग अस्पताल के ICU वार्ड में लगी और जब तक मदद पहुंचती पांच मरीजों की मौत हो चुकी थी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त किया है।
घटना
अस्पताल में भर्ती थे 34 कोरोना मरीज
अधिकारियों के अनुसार, रायपुर के पचपेड़ी नाका क्षेत्र स्थित राजधानी अस्पताल की पहली मंजिल पर मौजूद ICU वार्ड में शाम 5 बजे अचानक से आग लग गई है।
जिस समय आग लगी, पूरे अस्पताल में कोरोना के 34 मरीज और ICU में नौ मरीज भर्ती थे। आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में उन्हें लगभग दो घंटे लगे।
मौत
एक मरीज की जलने और चार मरीजों की दम घुटने से मौत
पुलिस अधिकारी तारकेश्वर पटेल ने बताया, "आग लगने के बाद अन्य मरीजों को वहां से निकाला गया, लेकिन पांच मरीजों को नहीं बचाया जा सका। बाकी मरीजों को अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।"
उन्होंने बताया कि एक मरीज को जलने और चार मरीजों की दम घुटने की वजह से मौत हुई है। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं।
अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है और मामले की जांच की जा रही है।
शोक
मुख्यमंत्री ने जताया घटना पर दुख, मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा, "ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं परिवारजनों को संबल दे। हम सबकी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। ओम शांति"
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने घटना में मारे गए सभी लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।
बयान
राहुल गांधी ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'रायपुर में अस्पताल के ICU में आग लगने की ख़बर दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को मेरी संवेदनाएं। राज्य सरकार से अपील है कि शोकग्रस्त परिवारों को इस कठिन समय में सभी सहायता दी जाएं।'
अन्य मामले
पहले भी आ चुकी हैं कोरोना अस्पतालों में आग की घटनाएं
देश में कोरोना अस्पताल में आग लगने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले 25 मार्च को मुंबई के एक कोरोना अस्पताल में आग लगने से नौ मरीजों की मौत हो गई थी।
इससे पहले पिछले साल नवंबर में गुजरात के राजकोट स्थित उदय शिवानंद अस्पताल में आग लगने से पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी।
वहीं अगस्त में अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में आग लगने से आठ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी।