
अर्जुन रामपाल हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, खुद को किया होम क्वारंटीन
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है। बढ़ते हुए कोरोना वायरस के मामलों के कारण इस समय हालात चिंताजनक बने हुए हैं।
इससे मनोरंजन जगत भी अछूता नहीं रहा है। हाल में बॉलीवुड के कई कलकाार इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि अभिनेता अर्जुन रामपाल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। अभिनेता में कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण देखने को मिले हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
जरूरी प्रोटोकॉल का कर रहा हूं पालन- अर्जुन
अर्जुन ने सोशल मीडिया पर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है।
उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मुझे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। हालांकि, मेरे अंदर कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण पाए गए हैं। इसके बाद मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया और फिलहाल होम क्वारंटीन में हूं। मैं एहतियातन सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं।'
उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच करवाने के लिए कहा है।
जानकारी
अर्जुन ने लोगों को खुद का ख्याल रखने के लिए कहा
अर्जुन ने कहा कि जो लोग पिछले 10 दिनों में उनके संपर्क में आए हैं, उन्हें जरूरी एहितयात बरतनी चाहिए। ऐसे लोगों को उन्होंने अपना ख्याल रखने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए काफी डरावना समय है। इस दौरान अगर हम थोड़े समय के लिए जागरूक और बुद्धिमान हो जाएं, तो यह दीर्घकालिक लाभ देगा। एक साथ हम कोरोना से लड़ सकते हैं।"
सोशल मीडिया पर अभिनेता के जल्द ठीक होने की कामनाएं की जा रही हैं।
जानकारी
इन फिल्मों में नजर आएंगे अर्जुन
अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले दिनों में उन्हें अपर्णा सेन की फिल्म 'द रेपिस्ट' में देखा जाएगा। इसके अलावा वह कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन रजनीश घई द्वारा किया जा रहा है।
कोरोना संक्रमण
हाल में कई कलाकार हुए हैं कोरोना पॉजिटिव
बॉलीवुड के कई कलाकार कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। पिछले दिनों आशुतोष राणा और सोनू सूद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
हाल में परेश रावल, गोविंदा, अक्षय कुमार, फातिमा सना शेख और भूमि पेडनेकर की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।
मिलिंद सोमन, आर माधवन और आमिर खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी, विक्की कौशल और कटरीना कैफ को भी इस वायरस से संक्रमित पाया गया था।
कोरोना वायरस
जानिए कोरोना वायरस के ताजा हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 2,61,500 नए मामले सामने आए और 1,501 मरीजों की मौत हुई है।
देश में लगातार चौथे दिन दो लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 18,01,316 हो गई है।
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 67,123 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 419 मरीजों की मौत हुई। संक्रमण की तेज रफ्तार के कारण यहां हालात बेहद खराब हो चुके हैं।