गूगल मीट में हुए कई बदलाव, अब सवाल-जवाब और पोल जैसे कई ऑप्शन्स मिलेंगे
कोरोना वायरस ने लोगों को घर में रहने के लिए मजबूर कर दिया है। यहां तक कि इसके कारण स्कूल नहीं खुल रहे हैं। स्कूल से लेकर कॉलेज तक के छात्र घर पर रहकर ही गूगल मीट आदि ऐप्स से पढ़ाई कर रहे हैं। हाल ही में छात्रों और शिक्षकों की सुविधा के लिए गूगल मीट में कई बदलाव हुए हैं। उसमें कई नए फीचर्स जोडे गए हैं, साथ ही आने वाले समय में कई फीचर्स जोड़े जाएंगे। आइए जानें।
सवाल-जवाब और पोल जैसे कई ऑप्शन्स मिलेंगे
गूगल ने एजुकेशन सेक्टर के लोगों के लिए मीट में छात्रों की उपस्थिति, सवाल-जवाब और पोल जैसे कई ऑप्शन्स जोड़े हैं। हालांकि, यह अभी यूजर्स के उपलब्ध नहीं है। यूजर्स को इस महीने के अंत से ये सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा अनचाहे शोर को कम करने या हटाने के लिए यूजर्स नॉइस कैंसिलेशन फीचर का उपयोग कर सकते हैं। इस फीचर को मीट में पिछले सप्ताह ही जोड़ा गया है।
पोल फीचर का किस लिए कर पाएंगे उपयोग?
आने वाले दिनों में गूगल मीट में मिलने वाले पोल फीचर का उपयोग कर शिक्षकों को छात्रों की जांच करने में मदद मिलेगी। वे इसके जरिये ये देख पाएंगे कि कौन सा छात्र अपने क्लासवर्क आदि में पीछे चल चल रहा है। गूगल मीट के ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर समीर प्रधान का कहना है कि पोल फीचर से ऑनलाइन क्लासेस के माहौल में बदलाव होगा। इसके जरिए डिस्कशन और डिबेट से क्लासेस को मजेदार बनाया सकता है।
छात्र अपने पसंद के टॉपिक को कर पाएंगे वोट
अब छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस में अपने पसंद के टॉपिक को वोट करने का ऑप्शन भी मिलेगा। इससे वे अपनी पसंद और अपनी प्राथमिता के अनुसार किसी भी टॉपिक को वोट कर उसे पढ़ सकते हैं। इसके अलावा शिक्षकों के पास छात्रों द्वारा पूछे जाने वाले सवालों को इनेबल और डिसेबल करने का ऑप्शन होगा। इतना ही नहीं इस साल के आखिर तक गूगल मीट में व्हाइट बोर्ड और जैमबोड की सुविधा भी मिलेगी।
ब्रेकआउट रूम का भी जोड़ा गया
गूगल मीट में अब यूजर्स को ब्रेकआउट रूम का फीचर भी मिल रहा है। इसकी मदद से शिक्षक छात्रों को छोटे-छोटे ग्रुप में बांट सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जी सुइट एंटरप्राइज कस्टमर्स के लिए ब्रेकआउट का ऑप्शन मिलना शुरू हो गया है। कुछ समय बाद गूगल मीट पर कंट्रोल का फीचर भी जोड़ दिया जाएगा। सभी फीचर्स से शिक्षकों को पढ़ाने और छात्रों को ऑनलाइन पढ़ने में काफी मदद मिलेगी।