
CBSE 2020: अगर लाना चाहते हैं अच्छे नंबर, तो इन टिप्स को अपनाकर दें परीक्षा
क्या है खबर?
अगर आप आगामी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपको के लिए ये लेख पढ़ना जरुरी है।
बोर्ड परीक्षा में अच्छा स्कोर करना आपके भविष्य के लिए जरुरी होता है। बोर्ड परीक्षा के नंबर के आधार पर ही आगे अच्छे संस्थान में प्रवेश मिलता है।
परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए जरुरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
इस लेख से बोर्ड परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए कुछ टिप्स पढें।
टिप #1
सबसे पहले प्रश्न पत्र को अच्छे से पढ़ें
परीक्षा में प्रश्न पत्र को हल करने से पहले छात्रों को प्रश्न पत्र को अच्छे से पढ़ना चाहिए।
ज्यादातर छात्र परीक्षा में समय को बचाने के लिए प्रश्न पत्र को सही से पढ़े बिना ही हल करना शुरू कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना उनकी सबसे बड़ी गलती होती है।
प्रश्न पत्र को हल करने से पहले कुछ समय लगाकर उसे अच्छे से पढ़ें। जिससे कि आपको समझ आए कि किस सेक्शन में आपको कितना समय देना है।
टिप #2
उत्तर लिखने के तरीके पर ध्यान दें
परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको अपने उत्तर लिखने के तरीके पर बहुत ध्यान देना होगा।
कई बार होता है कि प्रश्न में पूछा कुछ और जाता है और आप लिख कुछ और ही लिख देते हैं। इसलिए उत्तर लिखते समय इस पर ध्यान दें कि प्रश्न में क्या पूछा गया है।
उत्तर को बिना घुमाए, जितना पूछा जाए उसका ही लिखें।
ध्यान रखें उत्तर लंबे होने पर नहीं बल्कि सही होने पर अच्छे नंबर मिलते हैं।
टिप #3
सभी प्रश्नों को हल करने की कोशिश करें
आपको पता होगा कि बोर्ड परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होती है, इसलिए सभी प्रश्नों को अटेम्प्ट करें।
एक ही प्रश्न को सारा समय देने की जगह सभी प्रश्नों को हल करने पर ध्यान दें।
अगर आपको सभी प्रश्नों के पूरे और सही उत्तर नहीं आते हैं, तो जिसके बारे में जितना भी पता है, वो लिखें। लेकिन कोई भी प्रश्न छोड़े नहीं।
इससे आपको अच्छा स्कोर करने में काफी मदद मिलेगी।
टिप #4
ओवर राइटिंग न करें
परीक्षा में अच्छा लिखना बहुत जरुरी है। आपको अपनी हैंडराइटिंग पर ध्यान देना चाहिए।
लिखते समय ध्यान रखें कि ओवर राइटिंग नहीं हो और अच्छे पेन से लिखें।
अगर आपकी हैंडराइटिंग अच्छी नहीं होगी या ओवर राइटिंग होगी, तो उत्तर पूरा सही होने पर भी आपको पूरे नंबर नहीं मिलेंगे। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
घर पर प्रैक्टिस करके अपनी राइटिंग में सुधार करने की कोशिश करें।
जानकारी
आसंर शीट जमा करने से पहले एक बार चैक करें
पूरा पेपर करने के बाद आसंर शीट जमा करने से पहले एक बार उसको अच्छे से जांच लें और देखें कि आपने सभी प्रश्न हल किए हैं। अगर आप सभी बातों का ध्यान रखेंगे तो अच्छा स्कोर कर पाएंगे।