10वीं पास और ITI वालों के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
अगर आप 10वीं पास हैं और ITI का डिप्लोमा किए हुए हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन माध्यम से करना होगा। CCL भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
15 अक्टूबर तक करें आवेदन
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2019 है। CCL ने कुल 750 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। जिसमें फिटर के 250, वेल्डर के 40, इलेक्ट्रीशियन के 360, मैकेनिक के 45, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 15, पम्प ऑपरेटर के 05, मैकेनिस्ट के 20 और टूनर के 15 पद शामिल हैं।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने 10वीं पास की हो और उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में ITI का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को मांगी गई पात्रता को जांच लेनी चाहिए और उसके बाद ही आवेदन करना चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट apprenticeship.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर अप्रेंटिस के सेक्शन में जाएं और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी और उसमें मांगे जा रहे विवरण भरकर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार के पास एक मान्य आईडी का होना जरुरी है। अपने द्वारा दी गई जानकारी को अच्छे से जांच कर रजिस्ट्रेशन करें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
CCL अप्रेटिंस भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन के लिए यहां क्लिक करें। अधिसूचना यहां से प्राप्त करें।