
CBSE Board 10th Result 2019: इस तारीख को जारी हो सकते हैं नतीजे, जानें कैसे देखें
क्या है खबर?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 02 मई, 2019 को जारी कर दिया है।
CBSE 12वीं बोर्ड में दो लड़कियों हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने 499 नंबरों के साथ टॉप किया है।
पिछले साल के मुकाबले इस साल 12वीं का रिजल्ट काफी पहले जारी कर दिया गया है।
जहां 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है, वहीं 10वीं के छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
आइए जानें कब आएगा रिजल्ट।
तारीख
05 मई को आ सकता है रिजल्ट
कई मीडिया रिपोर्टस के अनुसार CBSE 10वीं का रिजल्ट 05 मई, 2019 को जारी कर दिया जाएगा।
छात्र CBSE 10वीं का रिजल्ट भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख पाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 10वीं रिजल्ट की तिथि को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 04 अप्रैल, 2019 तक चली थी।
10वीं की परीक्षा में लगभग 18 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे।
12वीं
12वीं में ये रहा पास प्रतिशत
साल 2019 में CBSE 12वीं परीक्षा में लगभग 83.4% छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की है, जिसमें लड़कियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
जहां 79.4% लड़के पास हुए हैं, वहीं 83.3% लड़कियों ने परीक्षा पास की है।
इस साल परीक्षा में लगभग 83.3% ट्रांसजेंडर पास हुए हैं।
कुल चार रीजन में सबसे अधिक पास प्रतिशत दर्ज किया गया है।
जिसमें त्रिवेंद्रम में 98.2%, चेन्नई में 92.93%, दिल्ली में 91.87% और विदेशी स्कूल में 95.43% पास प्रतिशत दर्ज हुआ है।
रिजल्ट
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
छात्रों को CBSE 10वीं रिजल्ट देखने के लिए CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर इसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
अब आपेक सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे रोल नंबर आदि दर्ज करें।
अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा, उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें।
हम आशा करते हैं कि आपका रिजल्ट आपके अनुसार होगा।