NEET PG 2020 समेत अन्य कई परीक्षाओं का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कब होगी परीक्षा
अगर आप साल 2020 में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने NEET PG 2020 परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। NEET PG 2020 के लिए इच्छुक उम्मीदवार NBE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा तिथि के लिए जारी अधिसूचना देख सकते हैं। इसके अलावा और भी परीक्षाओं की तिथि जारी की गई हैं। आइए जानें कब होगी परीक्षा।
05 जनवरी को होगी NEET PG की परीक्षा
NBE के द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार NEET PG 2020 की परीक्षा 05 जनवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही NEET-MDS 2020, FMGE December 2019 और PDCET January 2020 दाखिला सत्र के लिए परीक्षा का आयोजन 20 दिसंबर, 2019 को किया जाएगा। इन सभी परीक्षाओं का आयोजन NBE द्वारा किया जाता है। हर साल काफी बड़ी संख्या में छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होते हैं।
क्यों आयोजित की जाती है NEET PG परीक्षा?
NEET PG परीक्षा का आयोजन साल में एक बार किया जाता है। इसके माध्यम से मेडिकल छात्रों को डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), मास्टर्स ऑफ सर्जरी (MS) और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (PG डिप्लोमा) में प्रवेश दिया जाता है। ये एक कंप्यूूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा है। इसमें 300 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाते हैं। परीक्षा में केवल अंग्रेजी भाषा में प्रश्न पूछे जाते हैं। NEET PG 2020 के सिलेबस में MBBS में पढ़ाए जाने वाले विषयों के प्रश्न होते हैं।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
परीक्षा को तीन भागों (भाग-ए, भाग-बी और भाग-सी) में बांटा जाता है। भाग-ए में 50 प्रश्न, भाग-बी में 100 प्रश्न और भाग-सी में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा के लिए 03:30 घंटे का समय दिया जाता है। ये राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है।
कौन हो सकता है परीक्षा में शामिल?
इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों ने 31 मार्च, 2020 को या उससे पहले अपनी रोटरी इंटर्नशिप पूरी कर ली हो। NEET PG 2020 के लिए 01-06 नवंबर, 2019 तक आधिकारिक अधिसूचना जारी की जा सकती है। वहीं इसके लिए आवेदन 02-30 नवंबर, 2019 के बीच किए जा सकते हैं। इसके लिए आपको NBE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
उम्मीदवार परीक्षा की तिथियों की जांच करने के लिए NBE की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।