JEE Main 2020: नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार ऐसे करें तैयारी, अपनाएं ये टिप्स
अगर आप साल 2020 में नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित होने वाले ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) में शामिल हो रहे हैं, तो आपके लिए नए परीक्षा पैटर्न को जानना बहुत जरुरी है। JEE Main 2020 के लिए परीक्षा पैटर्न में बदलाव किए गए हैं। उम्मीदवारों को अब बदले हुए पैटर्न के अनुसार ही अपनी तैयारी करनी होगी। ये एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इसके माध्यम से देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश दिया जाता है।
30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
JEE Main 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 03 सितंबर, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2019 है। परीक्षा का आयोजन 06-11 जनवरी, 2020 तक किया जाएगा। JEE मेन परीक्षा BE/B.Tech, B.Arch और B.Planning कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। BE/B.Tech और B.Arch के लिए पेपर दो शिफ्ट में और B.Planning के लिए पेपर एक शिफ्ट में होगा।
क्या है नया परीक्षा पैटर्न?
नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार प्रश्नों की संख्या कम कर दी गई है। अब उम्मीदवारों को 30-30 प्रश्नों की जगह 25-25 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। जिसमें 20 प्रश्न MCQs होंगे और 05 प्रश्न न्यूमेरिकल आंसर वाले होंगे। B.Tech के लिए गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री में 25-25 प्रश्न होंगे। B.Arch और B.Planning के गणित पार्ट-1 में 25-25, एप्टीट्यूड टेस्ट पार्ट-2 में 50-50 और B.Arch के ड्राइंग टेस्ट पार्ट-3 में दो व B.Planning के प्लानिंग बेसड पार्ट-3 में 25 प्रश्न होंगे।
नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार बनाएं स्ट्रेटजी
परीक्षा के लिए तैयारी शुरू करने से पहले आप परीक्षा पैटर्न को अच्छे से देखें और बदलावों को समझें। उसके बाद नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार एक स्ट्रेटजी बनाएं। सभी विषय के सिलेबस को भी समझें। जब आप टाइम टेबल बनाएं, तो इस बात पर भी ध्यान दें कि आपको किस विषय के लिए कितना समय देना है। टाइम टेबल में रिवीजन के लिए भी समय निर्धारित करें।
महत्वपूर्ण टॉपिक्स को प्राथमिकता दें
वैसे तो कहा जाता है कि आपको सभी विषयों के लिए बराबर समय देना चाहिए, लेकिन इसके साथ-साथ विषयों या टॉपिक्स को प्राथमिकता देना भी बहुत जरुरी है। NCERT और NTA ने कुछ विषयों को अधिक महत्व दिया है। महत्वपूर्ण टॉपिक्स को प्राथमिकता दें और सभी कॉन्सेप्ट को अच्छे से समझें। महत्वपूर्ण टॉपिक के प्रत्येक न्यूमेरिकल को हल करें। फिजिक्स के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, ऑपटिक्स, इलेक्ट्रोस्टाटिक्स और थर्मोडायनामिक्स पर ध्यान दें।
बेसिक पर ध्यान दें
JEE मेन एक कठिन परीक्षा है। इस परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको बेसिक बातों पर ध्यान देना होगा। अगर आपकी पकड़ बेसिक चीजों पर अच्छी होगी, तो आप समय के अनुसार प्रश्नों को हल कर पाएंगे। परीक्षा में सभी प्रश्नों को हल करने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होना जरुरी है। इसलिए कॉन्सेप्ट, ट्रिक्स और बेसिक बातों पर अपनी पकड़ अच्छी बनाएं। ऐसा करने से आप अच्छा स्कोर कर सकते हैं।
मॉक टेस्ट जरुर दें
मॉक टेस्ट देने से आपकी रिवीजन तो होती ही है। साथ ही साथ आपको ये भी पता चलता है कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा रहे हैं। इसलिए मॉक टेस्ट जरुर दें। इससे आपको आपकी तैयारी का भी पता चलेगा।